तेरा नाम पवित्र माना जाएनमूना

तेरा नाम पवित्र माना जाए

दिन 5 का 21

  

दिन 5 

एल एल्योन: परमप्रधान परमेश्वर

एल्योन मतलब ‘‘सर्वोच्च‘‘ या ‘‘ऊंचा उठाया गया‘‘, और एल एल्योन का मतलब परमप्रधान परमेश्वर है, यीशु को परमप्रधान परमेश्वर का पुत्र कहा गया है। एल एल्योन परमेश्वर के प्रभुत्व को बताता है, वह सबसे ऊपर है।

भजनसंहिता 97:9 ‘‘ क्योंकि हे यहोवा तू सारी पृथ्वी के ऊपर परमप्रधान है, तू सारे देवताओं से अधिक महान ठहरा है।

परमेश्वर का यही सर्वोच्च स्थान लुसीफर को चाहिए था, जब उसने अपने घमंड में कहा, ‘‘ मैं परमप्रधान के समान हो जाऊँगा ‘‘ (यशायाह 14:14) सारा घमंड परमप्रधान के सामने झुकना ही चाहिए।

अपनी उपलब्धियों के कारण नबुकद्नेसर राजा का हृदय घमंड से फूल गया, एल एल्योन ने उसे नीचा किया और स्वर्ग से नबुकद्नेसर पर न्याय की घोषणा की गई, ”जब तक तू यह जान ले की मनुश्य के राज्य में परमप्रधान राज्य करता है, और जिस किसी को वह चाहे उसे दे देता है।

दानिय्येल 4:34 ”मैंने, नबुकद्नेसर ने अपनी आँखें स्वर्ग की ओर उठाई और मेरी बुद्धि ज्यों की त्यों हो गई, तब मैंने परमप्रधान को धन्य कहा और जो सदा जीवित है, उसकी स्तुति की और महिमा करने लगा।

परमेश्वर किसी को भी नम्र बनाने के योग्य है, क्योंकि वह सब के ऊपर शासन करता है। वह कार्यशील तरीके से पृथ्वी के राज्य पर शासन करता और एक को ऊँचा तो दुसरे को नीचा करता है।

आपके जीवन में परमप्रधान कौन है? क्या वह आप हो? या परमेश्वर है? क्या यह वह सुख है, जो संसारिक है जिसने आपके परमेश्वर के प्रति दर्शन को रुका दिया है? या फिर परमप्रधान परमेश्वर सच में आपके जीवन में सर्वोच्च है?

♥ प्रतिक्रियाः प्रभु, मेरे अंदर छुपे हुए हर एक घमंड के लिए मुझे क्षमा करो। सिर्फ आप ही मेरे हृदय को जानते हो। मैं आपके सामने झुकता हुँ। आप परमप्रधान परमेश्वर हो और आपके जैसा कोई और है ही नही।

घोषणाएँ: 

मैं परमप्रधान परमेश्वर को पुकारता हूँ, वह परमेश्वर जो अपने उद्देष्य मेरे लिए पूर्ण करता है। भजनसंहिता 57:2

मैं परमप्रधान के गुप्त स्थान में रहता और सर्वशक्तिमान की छाया में ठिकाना पाता हुँ। भजनसंहिता 91:1

मैंने परमेश्वर को मेरा शरणस्थान माना है, वरन परमप्रधान को मेरा धाम मान लिया है, इसीलिए कोई विपत्ती मुझपर न पड़ेगी, न कोई दुःख मेरे डेरे के निकट आएगा। भजनसंहिता 91:9,10

परमेश्वर को धन्यवाद देना, और हे परमप्रधान तेरे नाम की स्तुति गाना अच्छी बात है। भजनसंहिता 92:1

प्रभु, अपने शत्रुओं से मैं प्रेम करता और उनकी भलाई करता हुँ, फिर पाने की आशा न रखते हुए उधार देता हुँ। मेरा पुरस्कार महान होगा, और मैं परमप्रधान का बेटा-बेटी बनूँगा। लूका 6:35

प्रभु, अपनी भूल कौन समझ सकता है, मेरे गुप्त पापों से तू मुझे पवित्र कर। भजनसंहिता 19:12

प्रभु, क्योंकि तुने कहा है, इसीलिए मैं सुनुँगा और कान लगाऊँगा और घमंड नही करूँगा। यिर्मयाह 13:15

प्रभु, मैं अपने आपको छोटे बालक के जैसे नम्र करता हुँ। मत्ती 18:4

प्रभु, हमारे यीशु मसीह के पिता के सामने मैं मेरे घुटने टेकता हूँ, जिस से स्वर्ग और पृथ्वी पर हर एक परिवार का नाम रखा जाता है। इफिसियों 3:14,15

यीशु का नाम सबसे ऊँचा किया गया है, और यीशु का ही नाम सब नामों से महान है, और यीशु के नाम के सामने चाहे स्वर्ग में या जो कोई पृथ्वी पर या पृथ्वी के नीचे हर घुटना टेके, और हर जुबान अंगीकार करे की यीशु ही प्रभु है। फिलिप्पियों 2:9-11

आइएँ प्रार्थना करे: 

प्रार्थना करे की आप संपूर्ण हृदय से, संपूर्ण मन से और संपूर्ण शक्ति से प्रभु से प्रेम कर पाए।

परमेश्वर के प्रति हमेशा आज्ञाकारी बने रहने के लिए उससे अनुग्रह माँगे, प्रार्थना करे की आप उसकी ईच्छा पूरी करने में मगन हो जाओ।

उससे एक चीज पूछिए जो वह चाहता है, की आप अभी करो, और उसे कीजिए।

दिन 4दिन 6

इस योजना के बारें में

तेरा नाम पवित्र माना जाए

परमेश्वर को जानने के कई तरीकों में से एक तरीका है, उसके नामों के बारें में पढ़ाई करना। उसको जानने के लिए उसके नाम दिशानिर्देशक का काम करते है। परमेश्वर के नाम उसके व्यक्ति और स्वभाव को प्रकट करते है। परमेश्वरने अपने आपको उसके नामों के द्वारा प्रकट किया है। भजनसंहिता 8:9 ”हे प्रभु, हे हमारे परमेश्वर, तेरा नाम सारी पृथ्वी पर कितना श्रेष्ठ है।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.facebook.com/pastorvijaynadar/