साथियों से दबाव नमूना

Peer Pressure

दिन 1 का 7

यदि भीड़ गलत कर रहा हैं,कृपया उस भीड़ में शामिल न होइये। कथनी से करनी अच्छी हैं। साथियों से दबाव अच्छाइयों के साथ साथ एक खतरनाक सच्चाई हैं। कोई भी विध्यार्थी अकेला चलना नहीं चाहता,विशेषकर यदि उसे अपना मित्र खो देने का खतरा हो। यदि को गलत संगती से समझौता को प्रेरित करे वह अच्छा मित्र नहीं हैं और उसे आपके भलाई में कोई दिलचस्पी नहीं हैं। साथियों से दवाब का सामना सहीं चीज़ करने में हैं, न की गलत कर लोकप्रियता हासिल करने से हैं। मुश्किल समय सही निर्णय लेना बहुत मुश्किल हैं। ऐसी स्थिति के उपजने से पहले अपना आदर्श और सीमा निर्धारित करे। प्रभु का साथियों से दबाब के बारे में क्या कहना आओ जानिए।

पवित्र शास्त्र

दिन 2

इस योजना के बारें में

Peer Pressure

साथियों से दबाव बहुत बड़ी बात हो सकती हैं,लेकिन यह भी एक भयानक वास्तविकता हो सकती हैं। पिता परमेश्वर ने हमे उनसे समर्पित जीवन जीने के लिए बनाया हैं हमारा जीवन उनके मानकों को समझना महत्त्वपूर्ण हैं न की हमारे साथियों के। इस सात दिवसीय योजना से आप कुशलतापूर्वक दबाव का सामना कर सकते हैं और जीवन में बेहतर विकल्प चुन सकते हैं।

More

We would like to thank Life.Church for providing this plan. For more information, please visit: www.life.church