मृत्युनमूना
मृत्यु जीवन का एक हिस्सा है. हममे से अधिकतर लोगों ने किसी न किसी की मृत्यु हो जाने पर दुःख और शोक का अनुभव किया है. कुछ तरह की मौत से निपटना आसन होता है, लेकिन परिस्तिथि कैसी भी हो यह आसान नहीं होती हैं. जब हम किसी प्रियजन को खो देने के के बारे में सोचते हैं तो हमारे सामने बहुत से प्रशन खड़े हो जाते हैं. कुछ लोग परमेश्वर को दोष देते हैं तो कुछ बिलकुल गुमसुम हो जाते हैं. बहुत कम लोग यह जानते हैं की मौत का सामना ईश्वरीय तरीके से कैसे किया जा सकता हैे. सौभाग्य से हमारे लिए, परमेश्वर ऐसे समय मैं हमारी सामर्थ और विश्राम का स्रोत बनना चाहते हैं. अपने टूटे हृदय को सँभालने के लिए आप परमेश्वर के हृदय की ओर देखें.
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
मृत्यु से सभी को एक न एक दिन निपटना है. बहुत से प्रशन हमारे सामने उठते हैं और हमें हिला के रख देते हैं. यह सात दिवसीय योजना आपको नाशवान जीवन मैं सामर्थ और विश्राम देने के लिए बाइबिल क्या कहती है, यह बताती है.
More
This plan was created by Life.Church