आइए हम एक साथ बाइबिल पढ़ें (दिसंबर)नमूना
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
यह एक 12- भागीय श्रृंखला का भाग-12 है, जो समुदायों को 365 दिनों में संपूर्ण बाइबिल की यात्रा कराता है. जब भी आप हर महीने एक नया भाग शुरू करते हैं तो दूसरों को शामिल होने के लिए आमंत्रित करें. यह श्रृंखला ऑडियो बाइबल के साथ अच्छी तरह से काम करती है- प्रति दिन 20 मिनट से कम में सुनें! प्रत्येक अनुभाग में पुराने और नए विधान के अध्याय शामिल हैं, साथ में भजन संहिता पूर्णतया फैले हुए हैं. भाग 12 में यशायाह, मीका, प्रथम पतरस, द्वितीय पतरस, प्रथम यूहन्ना, द्वितीय यूहन्ना, तीसरे यूहन्ना, और यहूदा की किताबें हैं.
More
यह योजना उपलब्ध करवाने हेतु हम LifeChurch.tv को धन्यवाद करते हैं।अधिक जानकारी के लिए कृपया www.lifechurch.tv पर जाये