भजन संहिता 74:1
भजन संहिता 74:1 पवित्र बाइबल (HERV)
हे परमेश्वर, क्या तूने हमें सदा के लिये बिसराया है? क्योंकि तू अभी तक अपने निज जनों से क्रोधित है?
भजन संहिता 74:1 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
हे परमेश्वर, क्यों तूने हमें सदा के लिए त्याग दिया? क्यों तेरी क्रोधाग्नि तेरे चारागाह की भेड़ों के प्रति भड़क उठी?
भजन संहिता 74:1 Hindi Holy Bible (HHBD)
हे परमेश्वर, तू ने हमें क्यों सदा के लिये छोड़ दिया है? तेरी कोपाग्नि का धुआं तेरी चराई की भेंड़ों के विरुद्ध क्यों उठ रहा है?
भजन संहिता 74:1 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
हे परमेश्वर, तू ने हमें क्यों सदा के लिये छोड़ दिया है? तेरी कोपाग्नि का धूआँ तेरी चराई की भेड़ों के विरुद्ध क्यों उठ रहा है?