भजन संहिता 125

125
परमेश्‍वर के लोगों की सुरक्षा
यात्रा का गीत : दाऊद का
1जो यहोवा पर भरोसा रखते हैं,
वे सिय्योन पर्वत के समान हैं,
जो टलता नहीं, वरन् सदा बना रहता है।
2जिस प्रकार यरूशलेम के चारों ओर
पहाड़ हैं,
उसी प्रकार यहोवा अपनी प्रजा के चारों ओर
अब से लेकर सर्वदा तक बना रहेगा।
3क्योंकि दुष्‍टों का राजदण्ड
धर्मियों के भाग पर बना न रहेगा,
ऐसा न हो कि धर्मी अपने हाथ
कुटिल काम की ओर बढ़ाएँ।
4हे यहोवा, भलों का,
और सीधे मनवालों का भला कर!
5परन्तु जो मुड़कर टेढ़े मार्गों में चलते हैं,
उनको यहोवा अनर्थकारियों के संग
निकाल देगा!
इस्राएल को शान्ति मिले!

वर्तमान में चयनित:

भजन संहिता 125: HINOVBSI

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in