यूहन्ना 6:15-21

यूहन्ना 6:15-21 HINOVBSI

यीशु यह जानकर कि वे मुझे राजा बनाने के लिये पकड़ना चाहते हैं, फिर पहाड़ पर अकेला चला गया। जब सन्ध्या हुई, तो उसके चेले झील के किनारे गए, और नाव पर चढ़कर झील के पार कफरनहूम को जाने लगे। उस समय अन्धेरा हो गया था, और यीशु अभी तक उनके पास नहीं आया था। आँधी के कारण झील में लहरें उठने लगीं। जब वे खेते खेते तीन–चार मील के लगभग निकल गए, तो उन्होंने यीशु को झील पर चलते और नाव के निकट आते देखा, और डर गए। परन्तु उसने उनसे कहा, “मैं हूँ; डरो मत।” अत: वे उसे नाव पर चढ़ा लेने के लिये तैयार हुए और तुरन्त वह नाव उस स्थान पर जा पहुँची जहाँ वे जा रहे थे।