अत: अब से हम किसी को शरीर के अनुसार न समझेंगे। यद्यपि हम ने मसीह को भी शरीर के अनुसार जाना था, तौभी अब से उसको ऐसा नहीं जानेंगे। इसलिये यदि कोई मसीह में है तो वह नई सृष्टि है : पुरानी बातें बीत गई हैं; देखो, सब बातें नई हो गई हैं। ये सब बातें परमेश्वर की ओर से हैं, जिसने मसीह के द्वारा अपने साथ हमारा मेलमिलाप कर लिया, और मेलमिलाप की सेवा हमें सौंप दी है। अर्थात् परमेश्वर ने मसीह में होकर अपने साथ संसार का मेलमिलाप कर लिया, और उनके अपराधों का दोष उन पर नहीं लगाया, और उस ने मेलमिलाप का वचन हमें सौंप दिया है। इसलिये, हम मसीह के राजदूत हैं; मानो परमेश्वर हमारे द्वारा विनती कर रहा है। हम मसीह की ओर से निवेदन करते हैं कि परमेश्वर के साथ मेलमिलाप कर लो।
2 कुरिन्थियों 5 पढ़िए
सुनें - 2 कुरिन्थियों 5
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: 2 कुरिन्थियों 5:16-20
चार दिन
चार दिन डॉ.रमेश रिचर्ड के साथ बिताएं, जो RREACH (वैश्विक स्तर पर सुसमाचार सुनाने वाली सेवकाई) के अध्यक्ष और डालास थियोलोजिकल सेमिनरी के आचार्य हैं, और एक साशय, सार्थक और लाभदायक जीवन पर एक पासबान के दृष्टिकोण को रखेंगें। आपके पास अभी प्रारम्भ करके, एक मूल्यवान भविष्य बनाने का अद्भुत और तत्कालीन अवसर है। आप सहभागी योजना, "यीशुः आपके प्राण की एकमात्र लालसा" का भी आनन्द उठा सकते हैं।
पांच दिन
सच्ची क्षमा क्या होती है? एक दूसरे को क्षमा करने के विषय में यीशु की योजना को खोजते हुए क्षमा की ओर एक यात्रा आरम्भ करेंl उसकी सहायता से आप ठेस, विश्वासघात और क्रोध से चंगाई का अनुभव करते हुए अपने अंदर दया का हृदय पैदा कर सकते हैंl
7 दिन
सुलैमान के गीत में राजा यीशु और उनकी दुल्हन, चर्च के बीच के रिश्ते की आध्यात्मिक सच्चाई के बारे में बताया गया है - यह सबसे महाकाव्य प्रेम कहानी है। दुल्हन की यात्रा परमेश्वर के वचन से चुम्बन के लिए रोने से शुरू होती है और उसके हृदय पर आग की मुहर के साथ समाप्त होती है। श्रेष्ठगीत 8:6, इस गीत की परिणति, उन लोगों पर मुहर के बारे में बात करती है जो परमेश्वर में परिपक्वता की इच्छा रखते हैं।
20 दिन
जब आप ऑडियो अध्ययन सुनते हैं और परमेश्वर के वचन से चुनिंदा छंद पढ़ते हैं, तो मसीह के शरीर के भीतर संबंधों की खुशियों को कुरिन्थियों को लिखे दूसरे पत्र में उजागर किया गया है। जब आप ऑडियो अध्ययन सुनते हैं और भगवान के वचन से चुनिंदा छंद पढ़ते हैं, तो 2 कुरिन्थियों के माध्यम से दैनिक यात्रा करें।
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो