भजन संहिता 86

86
परमेश्‍वर की सतत कृपा के लिए प्रार्थना
दाऊद की प्रार्थना।
1हे प्रभु, मेरी बात पर कान दे और मुझे
उत्तर दे;
क्‍योंकि मैं पीड़ित और दरिद्र हूं।
2मेरे प्राण की रक्षा कर; क्‍योंकि मैं तेरा भक्‍त हूं।
मैंने तुझ पर भरोसा किया है;
अपने सेवक को बचा।
तू ही मेरा परमेश्‍वर है;
3हे स्‍वामी, मुझ पर कृपा कर;
क्‍योंकि मैं दिन भर तुझको पुकारता हूं।
4हे स्‍वामी, अपने सेवक के प्राण को
आनन्‍दित कर;
क्‍योंकि मैं तेरा ही ध्‍यान करता हूं।
5हे स्‍वामी, तू भला और क्षमाशील है,
तेरी दुहाई देनेवालों के लिए
तू करुणा सागर है।
6हे प्रभु, मेरी प्रार्थना पर ध्‍यान दे;
मेरी विनती की पुकार को सुन।
7मैं अपने संकट के दिन तुझको पुकारता हूं;
क्‍योंकि तू मुझे उत्तर देता है।
8हे स्‍वामी, देवताओं में न तुझ जैसा कोई है,
और न तेरे जैसे कार्य किसी और के हैं।#नि 15:11
9हे स्‍वामी, समस्‍त राष्‍ट्र, जिन्‍हें तूने रचा है,
तेरे सम्‍मुख आकर दण्‍डवत् करेंगे;
वे तेरे नाम की महिमा करेंगे।#प्रक 15:4
10तू महान है,
तू अद्भुत कार्यों का कर्त्ता है;
तू ही एकमात्र परमेश्‍वर है।
11हे प्रभु, मुझे अपना मार्ग दिखा,
कि मैं तेरी सच्‍चाई पर चलूं;
मेरे हृदय को एकाग्रचित् बना
कि वह तेरे नाम से डरे।
12हे मेरे स्‍वामी, मेरे परमेश्‍वर,
मैं सम्‍पूर्ण हृदय से तेरा गुणगान करूंगा;
मैं तेरे नाम की महिमा सदा करता रहूंगा।
13तू मुझ पर अत्‍यधिक करुणा करता है।
तूने मृतक-लोक के गर्त्त से मेरे प्राण को मुक्‍त
किया है।
14हे परमेश्‍वर, धृष्‍ट लोग मेरे विरुद्ध खड़े हैं;
आतंककारियों का दल
मेरे प्राण के पीछे पड़ा है;
वे तुझको अपने सम्‍मुख नहीं रखते हैं।
15किन्‍तु तू, हे स्‍वामी, दयालु, कृपालु,
विलम्‍ब से क्रोध करनेवाला,
करुणा और सच्‍चाई से परिपूर्ण परमेश्‍वर है।#नि 34:6
16मेरी ओर उन्‍मुख हो,
मुझ पर कृपा कर,
अपने सेवक को अपना सामर्थ्य प्रदान कर;
अपनी सेविका की संतति को बचा।
17अपनी भलाई का चिह्‍न प्रकट कर,
कि मेरे बैरी उसे देख कर लज्‍जित हों।
हे प्रभु, तू ही ने मेरी सहायता की है,
मुझे सांत्‍वना प्रदान की है।

वर्तमान में चयनित:

भजन संहिता 86: HINCLBSI

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in