भजन संहिता 136:1-26

भजन संहिता 136:1-26 HINCLBSI

प्रभु की सराहना करो, क्‍योंकि प्रभु भला है; उसकी करुणा शाश्‍वत है। परम परमेश्‍वर की सराहना करो, उसकी करुणा शाश्‍वत है। परम स्‍वामी की सराहना करो, उसकी करुणा शाश्‍वत है। अकेले ही महान आश्‍चर्य कर्म करने वाले की सराहना करो, उसकी करुणा शाश्‍वत है। बुद्धि से आकाश बनाने वाले की सराहना करो, उसकी करुणा शाश्‍वत है। सागर के ऊपर पृथ्‍वी को फैलाने वाले की सराहना करो, उसकी करुणा शाश्‍वत है। महान् प्रकाश-पिण्‍ड बनाने वाले की सराहना करो, उसकी करुणा शाश्‍वत है। उसने दिन पर शासन करने के लिए सूर्य बनाया, उसकी करुणा शाश्‍वत है। उसने रात पर शासन करने के लिए चन्‍द्रमा और तारागण बनाए, उसकी करुणा शाश्‍वत है। मिस्र देश के पहिलौठों को मारनेवाले की सराहना करो, उसकी करुणा शाश्‍वत है। मिस्र देश से इस्राएलियों को निकालनेवाले की सराहना करो, उसकी करुणा शाश्‍वत है। उसने अपनी सामर्थी और शक्‍तिशाली भुजा से उनको निकाला था, उसकी करुणा शाश्‍वत है। लाल सागर को खण्‍ड-खण्‍ड करने वाले की सराहना करो, उसकी करुणा शाश्‍वत है। उसने लाल सागर के मध्‍य से इस्राएल को पार कराया, उसकी करुणा शाश्‍वत है। पर उसने फरओ और उसकी सेना को समुद्र में फेंक दिया, उसकी करुणा शाश्‍वत है। अपने निज लोगों का निर्जन प्रदेश में नेतृत्‍व करने वाले की सराहना करो, उसकी करुणा शाश्‍वत है। बड़े-बड़े राजाओं को मारनेवाले की सराहना करो, उसकी करुणा शाश्‍वत है। उसने प्रतापी राजाओं को भी मारा: उसकी करुणा शाश्‍वत है− अमोरियों के राजा सीहोन को, उसकी करुणा शाश्‍वत है− बाशान के राजा ओग को मारा, उसकी करुणा शाश्‍वत है। और उनकी भूमि को पैतृक सम्‍पत्ति बनने के लिए, उसकी करुणा शाश्‍वत है− अपने सेवक इस्राएल की पैतृक-सम्‍पत्ति बनने के लिए प्रदान कर दिया; उसकी करुणा शाश्‍वत है। प्रभु ने हमारी दुर्दशा में हमें स्‍मरण किया, उसकी करुणा शाश्‍वत है। और हमारे बैरियों से हमें छुड़ाया। उसकी करुणा शाश्‍वत है। समस्‍त प्राणियों को भोजन देनेवाले की सराहना करो, उसकी करुणा शाश्‍वत है। स्‍वर्ग के परमेश्‍वर की सराहना करो, उसकी करुणा शाश्‍वत है।

Video for भजन संहिता 136:1-26

निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो भजन संहिता 136:1-26 से संबंधित हैं