जन-गणना 5

5
अशुद्ध व्यक्‍तियों का पड़ाव से निष्‍कासन
1प्रभु मूसा से बोला, 2‘तू इस्राएली समाज को आदेश दे कि वे सब कुष्‍ठरोगियों−जैसे चर्मरोगियों, स्रावग्रस्‍त व्यक्‍तियों और शव-स्‍पर्श के द्वारा अशुद्ध हुए व्यक्‍तियों को पड़ाव से बाहर निकाल दें।#लेव 13:46; गण 12:14; व्‍य 23:10 3तुम अशुद्ध स्‍त्री-पुरुष, दोनों को, पड़ाव से बाहर निकालोगे, जिससे वे अपने पड़ाव को, जिसमें मैं निवास करता हूँ अशुद्ध न करें।’#2 कुर 6:16; प्रक 21:3,27 4इस्राएली लोगों ने ऐसा ही किया। उन्‍होंने उनको पड़ाव से बाहर निकाल दिया। जैसा प्रभु मूसा से बोला था, वैसा ही इस्राएली समाज ने किया।
क्षति-पूर्ति का नियम
5प्रभु मूसा से बोला, 6‘तू इस्राएली समाज से यह कहना : यदि स्‍त्री अथवा पुरुष किसी के प्रति#5:6 अथवा, “जैसा मानव से हुआ करता है” । पाप करता है और इस प्रकार प्रभु के प्रति विश्‍वास-भंग करता है और दोषी सिद्ध होता है,#लेव 6:2-3 7तो जो पाप उसने किया है, वह उसको स्‍वीकार करेगा। वह अपने दोष की क्षतिपूर्ति करेगा, और उसमें पांचवां भाग जोड़कर उस व्यक्‍ति को देगा, जिसकी उसने क्षति की थी। 8यदि उस व्यक्‍ति का कोई निकट सम्‍बन्‍धी नहीं है जिसको क्षति-पूर्ति की वस्‍तु दी जाए, तो वह क्षतिपूर्ति प्रायश्‍चित-बलि के मेढ़े के साथ, जिसके द्वारा उसके लिए प्रायश्‍चित किया जाता है, प्रभु को अर्पित की जाएगी और वह पुरोहित को प्राप्‍त होगा। 9प्रत्‍येक चढ़ावा, इस्राएली समाज की हरएक पवित्र वस्‍तु जिसको वे पुरोहित के निकट लाते हैं, उसकी होगी। 10प्रत्‍येक व्यक्‍ति की पवित्र की हुई वस्‍तुएं पुरोहित की होंगी। जो वस्‍तु पुरोहित को दी जाएगी, उस पर उसका अधिकार होगा।’
सतीत्‍व की परीक्षा
11प्रभु मूसा से बोला, 12‘इस्राएली समाज से बोलना, तू उनसे यह कहना : यदि किसी पुरुष की पत्‍नी पथभ्रष्‍ट हो जाती है, और वह उसके साथ विश्‍वासघात करती है; 13यदि वह पर-पुरुष के साथ सहवास करती है, किन्‍तु यह बात उसके पति की आंखों से छिपी रहती है; यद्यपि वह भ्रष्‍ट हो गई, तो भी पकड़ी नहीं गई; उसके विरुद्ध कोई गवाह नहीं है, क्‍योंकि संभोग करते हुए वह पकड़ी नहीं गई; 14यदि पति में ईष्‍र्या की भावना जागती है, और वह अपनी पत्‍नी के प्रति, जिसने स्‍वयं को भ्रष्‍ट कर लिया है, ईष्‍र्यालु हो जाता है, अथवा यदि पति में ईष्‍र्या की भावना जागती है और वह अपनी पत्‍नी के प्रति, जिसने स्‍वयं को भ्रष्‍ट नहीं किया, ईष्‍र्यालु हो जाता है 15तो वह अपनी पत्‍नी को पुरोहित के पास लाएगा। वह उसके लिए आवश्‍यक चढ़ावे के रूप में एक किलो जौ का मैदा भी लाएगा। वह मैदे पर तेल नहीं उण्‍डेलेगा और न उस पर लोबान डालेगा; क्‍योंकि वह ईष्‍र्या की अन्न-बलि है, अधर्म का स्‍मरण दिलाने वाली स्‍मरण-बलि है।
16‘पुरोहित उस स्‍त्री को मुझ-प्रभु के सम्‍मुख खड़ा करने के लिए ले जाएगा। 17तब पुरोहित मिट्टी के पात्र में पवित्र जल लेगा। तत्‍पश्‍चात् वह निवास-स्‍थान के फर्श से कुछ धूल उठाकर जल में डालेगा। 18पुरोहित स्‍त्री को मुझ-प्रभु के सम्‍मुख खड़ा करेगा, और उसके सिर के बाल बिखरा देगा। वह उसकी हथेली पर स्‍मरण-बलि, ईष्‍र्या की अन्न-बलि रखेगा। किन्‍तु वह अपने हाथ में अभिशाप-दायक कड़ुवा जल लिए रहेगा। 19तब पुरोहित उसे यह शपथ खिलाएगा और स्‍त्री से कहेगा, “यदि पर-पुरुष ने तुम्‍हारे साथ सहवास नहीं किया, जब तक तुम अपने पति के अधीन थीं, यदि तुमने पथभ्रष्‍ट होकर अपने को अशुद्ध नहीं किया, तो तुम इस अभिशाप-दायक कड़ुवा जल के प्रभाव से मुक्‍त रहो। 20किन्‍तु यदि तुम अपने पति के अधीन होते हुए भी पथभ्रष्‍ट हुईं, तुमने अपने को अशुद्ध किया, और अपने पति के अतिरिक्‍त पर-पुरुष के साथ सहवास किया 21तो (पुरोहित स्‍त्री को अभिशाप की शपथ दिलाए और वह उससे कहे) प्रभु तुमको तुम्‍हारे लोगों के मध्‍य घृणास्‍पद बनाए। लोग तुम्‍हारा नाम लेकर शाप दें। प्रभु तुम्‍हारी जाँघ को सड़ाए, और शरीर को फुलाए। 22यह अभिशाप-दायक जल तुम्‍हारी अंतड़ियों में जाकर तुम्‍हारे पेट को फुलाए और तुम्‍हारी जांघ को सड़ाए।” तब स्‍त्री कहेगी, “ऐसा ही हो! ऐसा ही हो!”
23‘पुरोहित अभिशाप के ये शब्‍द पुस्‍तक में लिखेगा, फिर वह कड़ुवा जल में उन को घोल देगा। 24जब वह स्‍त्री को अभिशाप-दायक कड़ुवा जल पिलाएगा, तब अभिशाप का वह जल स्‍त्री के उदर में जाएगा और असहनीय पीड़ा#5:24 शब्‍दश:, ‘कड़वाहट’। उत्‍पन्न करेगा। 25पुरोहित स्‍त्री के हाथ से ईष्‍र्या की अन्न-बलि ले लेगा। वह बलि को मुझ-प्रभु के सम्‍मुख लहराएगा, और फिर उसको वेदी के निकट लाएगा। 26पुरोहित स्‍मरणीय भाग के रूप में मुट्ठी भर अन्न-बलि लेगा, और उसको वेदी के ऊपर जलाएगा। तत्‍पश्‍चात् वह यह जल स्‍त्री को पिलाएगा। 27जब वह स्‍त्री को जल पिला चुकेगा, यदि स्‍त्री ने अपने को अशुद्ध किया है, अपने पति के प्रति विश्‍वासघात किया है, तब अभिशाप-दायक जल उसके उदर में असहनीय पीड़ा उत्‍पन्न करेगा। उसका पेट फूल जाएगा, उसकी जांघ सड़ जाएगी। वह अपने लोगों के मध्‍य घृणास्‍पद बन जाएगी। 28परन्‍तु यदि स्‍त्री ने अपने को अशुद्ध नहीं किया है, वरन् शुद्ध है तो वह कड़ुवा जल के प्रभाव से मुक्‍त रहेगी और गर्भधारण कर सकेगी।
29‘पति की ईष्‍र्या की यह व्‍यवस्‍था है : यदि कोई पत्‍नी अपने पति के अधीन होते हुए पथभ्रष्‍ट होगी और अपने को अशुद्ध करेगी, 30अथवा यदि किसी पति में ईष्‍र्या की भावना जाग्रत हो और वह अपनी पत्‍नी के प्रति ईष्‍र्यालु हो जाए, तो वह पत्‍नी को प्रभु के सम्‍मुख खड़ा करेगा। पुरोहित इस व्‍यवस्‍था को स्‍त्री पर लागू करेगा। 31पति अधर्म से मुक्‍त रहेगा, किन्‍तु पत्‍नी अपने अधर्म का भार स्‍वयं वहन करेगी।’

वर्तमान में चयनित:

जन-गणना 5: HINCLBSI

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।