होशे 1

1
परिचय
1यहूदा प्रदेश के राजाओं उज्‍जियाह, योताम, आहाज और हिजकियाह के राज्‍य-काल में तथा इस्राएल प्रदेश के राजा यारोबआम बेन-योआश#1:1 अर्थात् ‘योआश का पुत्र’, यारोबआम द्वितीय। के राज्‍य-काल में प्रभु के सन्‍देश होशे बेन-बएरी को मिले थे।
नबी होशे की बेवफा पत्‍नी
2प्रभु का सन्‍देश होशे के माध्‍यम से यों आरम्‍भ हुआ : प्रभु ने होशे को आदेश दिया, ‘जा, किसी वेश्‍या स्‍त्री से विवाह कर और उससे सन्‍तान उत्‍पन्न कर। यह सन्‍तान भी अपनी मां के समान निष्‍ठावान नहीं होगी। इस देश ने मुझ-प्रभु का अनुसरण करना छोड़ दिया है, और यह अन्‍य देवताओं की पूजा करने लगा है। यह देश वेश्‍या के समान मेरे प्रति निष्‍ठावान नहीं रहा।’
3अत: होशे गया। उसने गोमेर नामक स्‍त्री से विवाह किया। उसके पिता का नाम दिब्‍लाइम था। गोमेर गर्भवती हुई। उसने एक पुत्र को जन्‍म दिया।
4प्रभु ने होशे से यह कहा :
‘तू अपने पुत्र का नाम यिज्रएल#1:4 अर्थात् ‘परमेश्‍वर बोएगा’ रख;
क्‍योंकि कुछ समय पश्‍चात्
मैं राजा येहू के परिवार को
यिज्रएल घाटी में बहाए गए रक्‍त के लिए
दण्‍ड दूंगा।
मैं इस्राएल वंश के राज्‍य का अंत करूंगा।#2 रा 9
5उस दिन मैं यिज्रएल घाटी में
इस्राएल-राज्‍य की शक्‍ति को,
उसके धनुष को तोड़ूंगा।’
6गोमेर पुन: गर्भवती हुई। उसने एक पुत्री को जन्‍म दिया। प्रभु ने होशे से यह कहा, ‘तू पुत्री का नाम लो-रूहामाह#1:6 अर्थात् “जिस पर दया नहीं की गई।” रख, क्‍योंकि मैं फिर कभी इस्राएल वंश पर दया नहीं करूंगा; उसे कदापि क्षमा नहीं करूंगा।#हो 2:23
7पर मैं यहूदा वंश पर दया करूंगा।
मैं उसको मुक्‍त करूंगा;
धनुष से नहीं, तलवार से नहीं,
युद्ध से नहीं, अश्‍व से नहीं,
घुड़सवार सैनिकों से नहीं,
वरन् मैं स्‍वयं, उसका प्रभु परमेश्‍वर,
उसे मुक्‍त करूंगा।’
8लो-रूहामाह का दूध छुड़ाने के पश्‍चात् गोमेर गर्भवती हुई। उसने एक पुत्र को जन्‍म दिया। 9प्रभु ने होशे से यह कहा,
‘तू पुत्र का नाम लो-अम्‍मी#1:9 अर्थात् “मेरे लोग नहीं” । रख;
क्‍योंकि तुम अब मेरे निज लोग नहीं रहे,
और न मैं तुम्‍हारा परमेश्‍वर रहा।’
जीवन्‍त परमेश्‍वर की संतान
10 # 1:10 मूल में अध्‍याय 2:1 इस्राएली राष्‍ट्र की जनसंख्‍या
सागर-तट के रेत कणों के सदृश
असंख्‍य हो जाएगी,
जिनको न मापा जा सकता है
और न जिनकी गणना ही की जा सकती है।
जिस स्‍थान में उनको ‘लो-अम्‍मी’
अर्थात् ‘मेरे लोग नहीं’ कहा गया था,
वही उन्‍हें कहा जाएगा,
‘जीवित परमेश्‍वर की संतान’।#रोम 9:27
11यहूदा प्रदेश के निवासी,
और इस्राएल प्रदेश के निवासी
परस्‍पर संगठित होंगे;
वे अपने लिए एक नेता को नियुक्‍त करेंगे; तत्‍पश्‍चात् वे इस देश में ऊंचे उठते जाएंगे। यिज्रएल का वह दिन, महा दिवस होगा।

वर्तमान में चयनित:

होशे 1: HINCLBSI

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in