कुलुस्सियों 4:2-6

कुलुस्सियों 4:2-6 HINCLBSI

आप लोग सजग हो कर प्रार्थना और धन्‍यवाद में लगे रहें। आप हमारे लिए भी प्रार्थना करें, जिससे परमेश्‍वर शुभ-सन्‍देश सुनाने को हमारे लिए द्वार खोल दे और मसीह का रहस्‍य, जिस के लिए मैं अभी बेड़ियों से जकड़ा हुआ हूँ, घोषित करने का सुअवसर प्रदान करे। आप प्रार्थना करें, जिससे मैं इस रहस्‍य को उपयुक्‍त शब्‍दों में प्रकट कर सकूँ। आप बाहरवालों के साथ बुद्धिमानी से व्‍यवहार करें। वर्तमान समय से पूरा-पूरा लाभ उठायें। आपकी बातचीत सदा मनोहर और सुरुचिपूर्ण हो और आप प्रत्‍येक को समुचित उत्तर देना सीखें।