2 शमूएल 4

4
ईशबोशेत की हत्‍या
1जब शाऊल के पुत्र ईशबोशेत ने सुना कि हेब्रोन नगर में अब्‍नेर मर गया, तब उसके हाथ-पैर ढीले पड़ गए। समस्‍त इस्राएल प्रदेश आतंकित हो गया। 2ईशबोशेत के पास दो सैनिक थे जो छापामार दल के नेता थे। एक का नाम बानाह और दूसरे का नाम रेकाब था। वे बेरोत नगर के रहने वाले बिन्‍यामिन कुल के रिम्‍मोन नामक व्यक्‍ति के पुत्र थे। बेरोत की गणना बिन्‍यामिन कुल के क्षेत्र में की जाती है। 3बेरोत नगर के निवासी गित्तइम नगर को भाग गए थे। वे वहाँ आज भी प्रवासी के रूप में निवास करते हैं।
4शाऊल के पुत्र योनातन का एक पुत्र था। वह दोनों पैरों से लगड़ा हो गया था। जब यिज्रएल नगर से शाऊल और योनातन की मृत्‍यु का समाचार आया, तब वह पांच वर्ष का था। उसकी धाय ने उसे उठाया, और वह भागी। परन्‍तु धाय के उतावली से भागने के कारण बालक भूमि पर गिर गया, और उसके पैर टूट गए। उसका नाम मफीबोशेत था।#2 शम 9:3
5एक दिन बेरोत नगर निवासी रिम्‍मोन के दोनों पुत्रों, रेकाब और बानाह, ने प्रस्‍थान किया। वे तेज धूप के समय ईशबोशेत के महल में आए। वह दोपहर को आराम कर रहा था। 6द्वार-रक्षिका गेहूँ बीन रही थी। वह ऊंघने लगी, और तब सो गई। रेकाब और उसका भाई बानाह चुपचाप भीतर घुस गए।#4:6 मूल में सम्‍पूर्ण पद 6 अस्‍पष्‍ट। 7वे महल के भीतर आए। ईशबोशेत अपने शयन-कक्ष में पलंग पर सो रहा था। उन्‍होंने उस पर प्रहार किया, और उसे मार डाला। उन्‍होंने उसका सिर काट लिया। वे उसका सिर लेकर चले गए। वे अराबाह के मार्ग पर रात भर चलते रहे। 8वे हेब्रोन नगर में दाऊद के पास ईशबोशेत का सिर ले गए। उन्‍होंने राजा दाऊद से यह कहा, ‘महाराज, आपके प्राण की ताक में रहनेवाले, आपके शत्रु शाऊल के पुत्र ईशबोशेत का सिर प्रस्‍तुत है। आज हमारे स्‍वामी, महाराज के लिए प्रभु ने शाऊल और उसके वंश से बदला ले लिया।’ 9दाऊद ने बेरोत-वासी रिम्‍मोन के पुत्रों रेकाब और उसके भाई बानाह को यह उत्तर दिया, ‘मेरे प्राण को सब विपत्तियों से मुक्‍त करनेवाले जीवन्‍त प्रभु की सौगन्‍ध! 10मुझे किसी ने बताया, “महाराज शाऊल मर गए!” वह सोचता था कि उसने मुझे शुभ सन्‍देश सुनाया है। परन्‍तु मैंने उसको पकड़ा और सिक्‍लग नगर में उसका वध कर दिया। मैंने उसके शुभ सन्‍देश का उसको यह “पुरस्‍कार” दिया।#2 शम 1:2 11अब यदि डाकू किसी धार्मिक व्यक्‍ति की उसके घर में, उसके पलंग पर हत्‍या कर दें, तो मैं उनको कितना अधिक “पुरस्‍कार” दूँगा! क्‍या मैं उस धार्मिक व्यक्‍ति के रक्‍त का प्रतिशोध तुमसे नहीं लूँगा? क्‍या मैं तुम्‍हें धरती से मिटा नहीं डालूँगा?’ 12अत: दाऊद ने सैनिकों को आदेश दिया, और उन्‍होंने रेकाब और बानाह का वध कर दिया। उनके हाथ-पैर काट डाले और उनके शव हेब्रोन के जल-कुण्‍ड के पास लटका दिए। उन्‍होंने ईशबोशेत के सिर को उठाया, और उसको हेब्रोन नगर में अब्‍नेर की कबर में गाड़ दिया।

वर्तमान में चयनित:

2 शमूएल 4: HINCLBSI

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in