2 शमूएल 13

13
अम्‍नोन का दुष्‍कर्म
1इसके पश्‍चात् ये घटनाएँ घटीं : दाऊद के पुत्र अबशालोम की एक सुन्‍दर बहिन थी। उसका नाम तामार था। दाऊद का पुत्र अम्‍नोन उससे प्रेम करने लगा। 2वह ऐसा मोहित हुआ कि वह अपनी सौतेली बहिन तामार के प्रेम में बीमार हो गया। तामार कुआंरी थी। अत: उसके साथ कुछ करना अम्‍नोन को असम्‍भव लगा। 3अम्‍नोन का एक मित्र था। उसका नाम योनादब था। वह दाऊद के भाई शिमआह का पुत्र था। वह बड़ा धूर्त था। 4उसने अम्‍नोन से कहा, ‘राजकुमार, आप दिन प्रतिदिन दुबले होते जा रहे हैं। क्‍यों? क्‍या आप मुझे नहीं बताएँगे?’ अम्‍नोन ने उससे कहा, ‘मैं अपने सौतेले भाई अबशालोम की बहिन तामार से प्रेम करता हूँ।’ 5योनादब ने उससे कहा, ‘आप अपने पलंग पर लेट जाइए और बीमार होने का बहाना कीजिए। जब आपके पिता आपको देखने के लिए आएँगे, तब आप उनसे यह कहना, “कृपाकर मेरी बहिन तामार को मेरे पास आने दीजिए। वह मुझे भोजन कराए। वह मेरी आँखों के सामने भोजन बनाए। मैं उसे देखता रहूँ और उसके हाथ से भोजन खाऊं।” ’ 6अत: अम्‍नोन पलंग पर लेट गया। उसने बीमार होने का बहाना किया। राजा दाऊद उसे देखने के लिए आया। अम्‍नोन ने राजा से कहा, ‘कृपाकर, मेरी बहिन तामार को मेरे पास आने दीजिए। वह मेरी आँखों के सामने दो रोटी बनाए और मुझे अपने हाथ से भोजन खिलाए।’
7अत: दाऊद ने महल में तामार के पास यह आदेश भेजा, ‘अपने भाई अम्‍नोन के महल में जाओ। वहाँ उसके लिए भोजन तैयार करना।’ 8अत: तामार अपने भाई अम्‍नोन के महल में गई। वह पलंग पर लेटा हुआ था। तामार ने आटा लिया और उसको गूंधा। तब उसने अम्‍नोन की आँखों के सामने रोटियाँ बनाईं। 9उसने थाली ली, और उसके सम्‍मुख भोजन परोसा। किन्‍तु अम्‍नोन ने खाने से इन्‍कार कर दिया। अम्‍नोन ने आदेश दिया, ‘मेरे पास से सब लोगों को कमरे से बाहर निकाल दो।’ अत: उसके पास से सब लोग बाहर चले गए। 10अम्‍नोन ने तामार से कहा, ‘भोजन मेरे कमरे में ला। मैं तेरे हाथ से भोजन खाऊंगा।’ तामार रोटियाँ लेकर अपने भाई अम्‍नोन के कमरे में आई। 11वह उसके पलंग के समीप रोटियाँ ले गई कि वह उनको खाए। किन्‍तु उसने तामार को पकड़ लिया। उसने तामार से कहा, ‘बहिन, मेरे पास सो।’ 12तामार ने उससे कहा, ‘मेरे भाई, मेरे साथ बलात्‍कार मत कर। ऐसा काम इस्राएली राष्‍ट्र में कभी किसी ने नहीं किया। यह मूर्खतापूर्ण कार्य मत कर।#उत 34:7; शास 20:6 13मैं अपना काला मुँह लेकर कहाँ जाऊंगी? तू इस्राएली राष्‍ट्र में मूर्ख व्यक्‍ति माना जाएगा। तू कृपाकर, महाराज से बात कर। वह मुझे तेरे हाथ में सौंपना अस्‍वीकार नहीं करेंगे।’#उत 20:12; यिर 29:23 14परन्‍तु अम्‍नोन ने तामार की बात नहीं सुनी। वह तामार से बलिष्‍ठ था। अत: उसने तामार को विवश कर उसके साथ बलात्‍कार किया।#व्‍य 22:25; 27:22
15इसके बाद अम्‍नोन को तामार से अत्‍यधिक घृणा हो गई। जितना वह पहले तामार से प्रेम करता था, उससे अधिक घृणा अब उससे हो गई। अम्‍नोन ने उससे कहा, ‘उठ और यहाँ से जा।’ 16वह उससे बोली, ‘नहीं मेरे भाई, मुझे मत भेज। जो कुकर्म तूने पहले मेरे साथ किया है, उससे बड़ा कुकर्म यह है कि मुझे निकाल रहा है।’ किन्‍तु उसने तामार की बात नहीं सुनी। 17उसने अपनी सेवा में तैनात सेवक को बुलाया। उसने उसे यह आदेश दिया, ‘मेरे पास से इस औरत को बाहर निकाल दो। इसे निकालने के बाद दरवाजे में चिटकनी लगा देना।’ 18तामार बाहोंवाला लम्‍बा कुरता पहिने हुए थी। पुराने समय में कुँआरी राजकन्‍याएँ ऐसी ही पोशाक पहिनती थीं। सेवा में तैनात सेवक ने तामार को बाहर निकाल दिया। उसने उसे निकालने के बाद दरवाजे में चिटकनी लगा दी।
19तब तामार ने शोक प्रकट करने के लिए अपने सिर पर राख डाली। अपना बाहोंवाला कुरता, जिसको वह पहिने हुए थी, फाड़ दिया। उसने अपना हाथ सिर पर रखा, और उच्‍च स्‍वर में रोती हुई चली गई।#यिर 2:37; एस 4:1
20तामार के भाई अबशालोम ने उससे पूछा, ‘क्‍या तेरा सौतेला भाई अम्‍नोन तेरे साथ रहा है? मेरी बहिन, अब चुप हो जा। वह तेरा भाई है। इस बात को हृदय में मत रख।’ पर तामार को सान्‍त्‍वना प्राप्‍त नहीं हुई। वह दु:खी परित्‍यक्‍ता स्‍त्री के समान अपने भाई अबशालोम के महल में रहने लगी।
21राजा दाऊद ने ये बातें सुनीं। वह अत्‍यन्‍त क्रुद्ध हुआ। किन्‍तु उसने अपने पुत्र अम्‍नोन को दण्‍ड नहीं दिया। अम्‍नोन उसका ज्‍येष्‍ठ पुत्र था, और दाऊद उससे प्रेम करता था। 22अबशालोम ने भी अम्‍नोन से भला-बुरा कुछ नहीं कहा। पर वह अम्‍नोन से घृणा करने लगा; क्‍योंकि अम्‍नोन ने उसकी बहिन तामार से बलात्‍कार किया था।
अबशालोम का बदला
23दो वर्ष के बाद यह घटना घटी : अबशालोम ने एफ्रइम प्रदेश के निकट बअल-हासोर पहाड़ी क्षेत्र में भेड़ों का ऊन काटा। उसने सब राजकुमारों को निमन्‍त्रण दिया। #1 शम 25:4 24वह राजा दाऊद के पास आया। उसने कहा, ‘महाराज, मैंने, आपके सेवक ने, भेड़ों का ऊन काटा है। अत: कृपाकर, महाराज, आप और आपके समस्‍त दरबारी इस सेवक के साथ चलें।’ 25परन्‍तु राजा दाऊद ने अबशालोम से यह कहा, ‘नहीं, मेरे पुत्र, हम सब नहीं जाएँगे। अन्‍यथा हम तेरे लिए भार बन जाएँगे।’ अबशालोम ने उससे आग्रह किया। परन्‍तु दाऊद ने जाने से इन्‍कार कर दिया। फिर भी उसने उसे आशीर्वाद दिया। 26तब अबशालोम ने कहा, ‘यदि आप नहीं आएँगे तो, कृपाकर, मेरे भाई अम्‍नोन को हमारे साथ जाने दीजिए।’ राजा दाऊद ने उससे कहा, ‘उसे तेरे साथ क्‍यों जाना चाहिए?’ 27किन्‍तु अबशालोम ने उस पर दबाव डाला। अत: उसने अम्‍नोन तथा अन्‍य राजकुमारों को उसके साथ भेज दिया।
28अबशालोम ने राजभोज तैयार किया। उसने अपने सेवकों को यह आदेश दिया, ‘ध्‍यान से मेरी बात सुनो। जब अम्‍नोन शराब पीकर मदहोश हो जाएगा, और जब मैं तुम से यह कहूँगा : “अम्‍नोन पर वार करो,” तब तुम उसे मार डालना। मत डरना। मैंने तुम्‍हें इस बात का आदेश दिया है। साहसी बनो! शूरवीर बनो!’ 29जैसा आदेश अबशालोम ने अपने सेवकों को दिया था, उन्‍होंने अम्‍नोन के साथ वैसा ही किया। अन्‍य राजकुमार भोज से उठे। वे अपने-अपने खच्‍चर पर सवार हुए और भाग गए।
30जब राजकुमार मार्ग में थे तब यह उड़ती खबर दाऊद तक पहुँची : ‘अबशालोम ने सब राजकुमारों को मार डाला है। एक भी राजकुमार नहीं बचा।’ 31राजा दाऊद तुरन्‍त उठा। उसने शोक प्रकट करने के लिए अपने वस्‍त्र फाड़े। वह भूमि पर लेट गया। उसके साथ सब दरबारियों ने भी अपने वस्‍त्र फाड़े।#2 शम 1:11 32दाऊद के भाई शिमआह के पुत्र योनादब ने कहा, ‘मेरे स्‍वामी यह न सोचें कि उन्‍होंने सब राजकुमारों को मार डाला है। महाराज, केवल अम्‍नोन ही मारे गए हैं। जिस दिन अम्‍नोन ने अबशालोम की बहिन तामार से बलात्‍कार किया था, उसी दिन से अबशालोम की आज्ञा से इस बात का निश्‍चय कर लिया गया था। 33इसलिए अब महाराज मेरे स्‍वामी, अपने हृदय में यह बात न रखें कि सब राजकुमार मारे गए हैं। केवल अम्‍नोन ही मारे गए हैं।’
34अबशालोम भाग गया। पहरे पर तैनात प्रहरी ने आँख उठाकर ऊपर देखा। उसने यह देखा कि एक विशाल समुदाय होरोनइम मार्ग से पहाड़ की ढाल पर उतर रहा है। प्रहरी राजा के पास आया। उसने राजा को यह बताया। उसने कहा, ‘महाराज, मैंने लोगों को होरोनइम मार्ग से पहाड़ की ढाल पर उतरते हुए देखा है।’ 35योनादब ने राजा से यह कहा, ‘महाराज, आपके सेवक ने जैसा कहा था वैसा ही हुआ। देखिए, राजकुमार आ गए।’ 36अभी उसकी बात समाप्‍त नहीं हुई थी कि राजकुमार आ गए। वे जोर-जोर से रोने लगे। राजा और उसके दरबारी भी फूट-फूट कर रोने लगे।
37अबशालोम भाग कर गशूर के राजा अम्‍मीहूद के पुत्र तलमइ के पास चला गया। दाऊद अपने पुत्र के लिए दिन-प्रतिदिन शोक मनाता रहा।#2 शम 3:3 38अबशालोम गशूर में तीन वर्ष तक रहा। 39दाऊद अबशालोम के पास जाने के लिए विकल था। अम्‍नोन की मृत्‍यु से उत्‍पन्न उसका दु:ख अब शान्‍त हो गया था।

वर्तमान में चयनित:

2 शमूएल 13: HINCLBSI

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।