1 शमूएल 11

11
राजा शाऊल की पहली विजय
1अम्‍मोनी जाति के राजा नाहश ने याबेश-गिलआद नगर पर चढ़ाई कर दी। उसने नगर को घेर लिया। याबेश नगर के सब नागरिकों ने नाहश से कहा, ‘हमारे साथ सन्‍धि कीजिए। हम आपकी गुलामी करेंगे।’ 2किन्‍तु अम्‍मोनी जाति के राजा नाहश ने उनसे कहा, ‘मैं इस शर्त पर तुमसे सन्‍धि करूँगा। मैं तुममें से प्रत्‍येक व्यक्‍ति की दाहिनी आँख निकालूँगा। इस प्रकार मैं समस्‍त इस्राएली जाति को अपमानित करूँगा।’ 3याबेश नगर के धर्मवृद्धों ने उससे निवेदन किया, ‘हमें सात दिन की मुहलत दीजिए। हम इस्राएल देश की समस्‍त सीमा में अपने दूतों को भेजेंगे। यदि हमें बचानेवाला नहीं आएगा तो हम आपको आत्‍म-समर्पण कर देंगे।’
4दूत शाऊल के नगर, गिबआह में आए। उन्‍होंने लोगों को यह समाचार सुनाया। लोग चिल्‍ला-चिल्‍लाकर रोने लगे। 5शाऊल बैलों के पीछे-पीछे खेत से आ रहा था। उसने पूछा, ‘लोगों को क्‍या हुआ? वे क्‍यों रो रहे हैं?’ अत: लोगों ने उसे याबेश नगर के दूतों का समाचार सुनाया। 6जब शाऊल ने ये बातें सुनीं तब उसकी क्रोधाग्‍नि भभक उठी। प्रभु का आत्‍मा अति वेग से उस पर उतरा।#शास 3:10 7उसने दो बैल लिए और उनके टुकड़े किए। तत्‍पश्‍चात् उसने टुकड़ों को दूतों के हाथ से इस्राएल देश की समस्‍त सीमा में भेज दिया। उसने यह सन्‍देश भी भेजा, “जो व्यक्‍ति शाऊल और शमूएल के पीछे नहीं आएगा, उसके बैलों के साथ ऐसा ही व्‍यवहार किया जाएगा।’ प्रभु का भय लोगों पर छा गया। वे संगठित हुए, और सब एक होकर अपने-अपने नगर से बाहर निकले।#शास 19:29 8शाऊल ने बेजक नगर में उनकी हाजिरी ली। इस्राएल प्रदेश के पुरुषों की संख्‍या तीन लाख और यहूदा प्रदेश के पुरुषों की संख्‍या तीस हजार निकली। 9शाऊल ने आगन्‍तुक दूतों से कहा, ‘तुम याबेश-गिलआद के नागरिकों से यह कहना: “कल, दोपहर तक तुम्‍हें मदद पहुँच जाएगी।” ’
दूत याबेश नगर में आए। उन्‍होंने लोगों को शाऊल का सन्‍देश बताया, तो वे आनन्‍दित हो गए। 10याबेश के नागरिकों ने नाहश से कहा, ‘कल हम आपको आत्‍म-समर्पण कर देंगे। तब जो कार्य आपकी दृष्‍टि में उचित लगे, वह हमारे साथ कर सकते हैं।’
11दूसरे दिन शाऊल ने अपनी सेना को तीन दल में विभाजित किया। वे रात के अन्‍तिम पहर में अम्‍मोनी पड़ाव में घुस गए और दोपहर तक अम्‍मोनी सैनिकों का सफाया कर दिया। जो शेष बचे, वे इस प्रकार तितर-बितर हो गए कि उनमें से दो सैनिक भी एक साथ नहीं रहे।
12लोगों ने शमूएल से कहा, ‘कहाँ हैं वे लोग, जिन्‍होंने यह कहा था, “क्‍या शाऊल हम पर राज्‍य करेगा?” उनको हमारे हाथ में सौंप दो। हम उनको मृत्‍यु-दण्‍ड देंगे।’ 13परन्‍तु शाऊल ने कहा, ‘नहीं, आज किसी भी व्यक्‍ति को मृत्‍यु-दण्‍ड नहीं देंगे, क्‍योंकि आज प्रभु ने इस्राएल को विजय प्रदान की है।’#2 शम 19:22 14शमूएल ने लोगों से कहा, ‘आओ, हम-सब गिलगाल चलें, और वहाँ राजा की प्रथा का पुन: समर्थन करें।’ 15अत: सब लोग गिलगाल गए। उन्‍होंने गिलगाल में प्रभु के सम्‍मुख शाऊल को अपना राजा स्‍वीकार किया। वहाँ उन्‍होंने प्रभु के सम्‍मुख सहभागिता-बलि अर्पित की। शाऊल और सब इस्राएली लोगों ने आनन्‍द मनाया।

वर्तमान में चयनित:

1 शमूएल 11: HINCLBSI

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in