1 इतिहास 2

2
याकूब (इस्राएल) के पुत्र
1ये इस्राएल के पुत्र थे : रूबेन, शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्‍साकार, जबूलून,#उत 35:23-26 2दान, यूसुफ, बिन्‍यामिन, नफ्‍ताली, गाद और आशेर।
यहूदा के वंशज
3ये यहूदा के पुत्र थे : एर, ओनन, और शेला। यहूदा के ये तीनों पुत्र बत-शूआ नामक कनानी जाति की स्‍त्री से उत्‍पन्न हुए थे। यहूदा का ज्‍येष्‍ठ पुत्र एर प्रभु की दृष्‍टि में बुरा था। इस कारण प्रभु ने उसको मार डाला।#उत 38:3-7,29-30 4यहूदा की बहू तामार से भी उसको ये पुत्र उत्‍पन्न हुए थे : पेरेस और जेरह। इस प्रकार यहूदा के कुल पाँच पुत्र थे।
5ये पेरेस के पुत्र थे : हेस्रोन और हामूल। 6ये जेरह के पुत्र थे : जिम्री, एतान, हेमान, कालकोल और दारा। कुल पाँच। 7ये कर्मी के पुत्र थे : आकार − यह इस्राएली राष्‍ट्र को कष्‍ट देनेवाला कहलाया। इसने प्रभु को अर्पित की जाने वाली वस्‍तु के विषय में आज्ञा-उल्‍लंघन कर अपराध किया था। 8और एतान का पुत्र अज्रयाह था।
9ये हेस्रोन के पुत्र थे : यरहमएल, राम और कलूबै। 10राम का पुत्र अम्‍मीनादब था, और अम्‍मीनादब का पुत्र नहशोन। यह यहूदा वंशजों का नेता था।
11नहशोन का पुत्र सल्‍मा था, और सल्‍मा का पुत्र बोअज। 12बोअज का पुत्र ओबेद था, और ओबेद का पुत्र यिशय। 13यिशय का ज्‍येष्‍ठ पुत्र एलीअब था। दूसरा पुत्र अबीनादब, तीसरा पुत्र शिम्आ, 14चौथा पुत्र नतनएल, पांचवां पुत्र रदै, 15छठा पुत्र ओसेम और सातवां पुत्र दाऊद था। 16उनकी बहिन सरुयाह और अबीगइल थीं। सरुयाह के पुत्र ये थे : अबीशय, योआब और असाएल। कुल तीन। 17अबीगइल से अमासा उत्‍पन्न हुआ था। अमासा का पिता येतेर यिश्‍माएली वंश का था।
18कालेब बेन-हेस्रोन की पत्‍नी अजूबाह और यरीओत से पुत्र उत्‍पन्न हुए थे। उनके पुत्रों के ये नाम हैं : येशेर, शोबाब और अर्दोन। 19अजूबाह की मृत्‍यु के बाद कालेब ने एप्राता से विवाह किया। उससे हूर उत्‍पन्न हुआ। 20हूर का पुत्र ऊरी था, और ऊरी का पुत्र बसलएल।
21तत्‍पश्‍चात् हेस्रोन ने माकीर की पुत्री से सम्‍भोग किया। माकीर गिलआद का पिता था। हेस्रोन ने माकीर की पुत्री से विवाह किया। उस समय हेस्रोन की उम्र साठ वर्ष थी। माकीर की पुत्री ने एक पुत्र को जन्‍म दिया। उसका नाम सगूब था। 22सगूब का पुत्र याईर था। याईर के अधीन गिलआद प्रदेश में तेईस नगर थे। 23परन्‍तु गशूर और सीरिया राज्‍यों ने उनसे याईर की बस्‍तियों, कनत नगर तथा उसके गांवों को छीन लिया था। ये नगर कुल साठ थे। ये सब गिलआद के पिता माकीर के वंशज थे। 24हेस्रोन की मृत्‍यु के बाद कालेब ने अपने पिता की विधवा एप्राता से सम्‍भोग किया।#2:24 प्राचीन यूनानी पाठानुवाद के अनुसार उससे एक पुत्र का जन्‍म हुआ। उसका नाम अशहूर था। अशहूर तकोअ का पिता बना।
25हेस्रोन के ज्‍येष्‍ठ पुत्र यरहमएल के ये पुत्र थे : ज्‍येष्‍ठ पुत्र राम; बूनाह, ओरेन, ओसेम और अहिय्‍याह। 26यरहमएल की एक और पत्‍नी थी। उसका नाम अटाराह था। वह ओनाम की माँ थी। 27यरहमएल के ज्‍येष्‍ठ पुत्र राम के ये पुत्र थे : मअस, यामीन और एकेर। 28ओनाम के ये पुत्र थे : शम्‍मई और यादाअ। शम्‍मई के ये पुत्र थे : नादाब और अबीशूर। 29अबीशूर की पत्‍नी का नाम अबीहाइल था। अबीशूर के ये पुत्र उससे उत्‍पन्न हुए थे : अहबान और मोलीद। 30ये नादाब के पुत्र थे : सेलेद और अप्‍पाइम। सेलेद निस्‍सन्‍तान मरा था। 31अप्‍पाइम का पुत्र यिश्‍ई और यिश्‍ई का पुत्र शेशान था। शेशान का पुत्र अहलै था। 32शम्‍मई के भाई यादाअ के ये पुत्र थे : येतर और योनातन। येतर निस्‍सन्‍तान मरा था। 33योनातन के ये पुत्र थे: पेलेत और जाजा। ये सब यरहमएल के वंशज थे। 34शेशान के पुत्र नहीं वरन् पुत्रियां थीं। शेशान का एक मिस्री गुलाम था। उसका नाम यरहाअ था। 35शेशान ने अपनी एक पुत्री का विवाह इस गुलाम से कर दिया। शेशान की पुत्री ने इस गुलाम से एक पुत्र को जन्‍म दिया। उसका नाम अत्तई था। 36अत्तई का पुत्र नातान था, और नातान का पुत्र जाबाद। 37जाबाद का पुत्र एप्‍लाल था, और एप्‍लाल का पुत्र ओबेद। 38ओबेद का पुत्र येहू था, और येहू का पुत्र अज्रयाह। 39अज्रयाह का पुत्र हालेस था, और हालेस का पुत्र एल्आसाह। 40एल्आसाह का पुत्र सिसमई था और सिसमई का पुत्र शल्‍लूम। 41शल्‍लूम का पुत्र यकमयाह था, और यकमयाह का पुत्र एलीशामा।
42यरहमएल के भाई कालेब के ये पुत्र थे : ज्‍येष्‍ठ पुत्र मारेशाह। मारेशाह का पुत्र जीप था। मारेशाह का दूसरा पुत्र हेब्रोन था। 43ये हेब्रोन के पुत्र थे : कोरह, तप्‍पूह, रेकेम और शेमअ। 44शेमअ का पुत्र रहम था, जो योर्कआम का पिता हुआ। रेकम का पुत्र शम्‍मई था। 45शम्‍मई का पुत्र माओन था, और माओन बेत-सूर का पिता हुआ। 46कालेब के अपनी रखेल ऐपाह से भी ये पुत्र हुए थे : हारान, मोसा और गाजेज। हारान गाजेज का पिता था। 47याहदई के ये पुत्र थे : रेगेम, योताम, गेशान, पेलेट, ऐपाह और शअप। 48कालेब की दूसरी रखेल माकाह को उससे ये पुत्र उत्‍पन्न हुए थे : शेबेर और तिर्हनाह। 49माकाह को ये दो पुत्र भी हुए थे : शअप, जिससे मदमन्नाह उत्‍पन्न हुआ, और शबा, जिससे मकबेनाह तथा गिबआ उत्‍पन्न हुए। कालेब की पुत्री का नाम अक्‍साह था। 50ये ही कालेब के वंशज थे।
एप्राता के ज्‍येष्‍ठ पुत्र हूर के ये पुत्र थे : शोबाल, सल्‍मा और हारेप। शोबाल के किर्यत-यआरीम उत्‍पन्न हुआ। 51सल्‍मा से बेतलेहम और हारेप से बेत-गादेर उत्‍पन्न हुआ। 52किर्यत-यआरीम के पिता शोबाल के वंशज मनूहोत नगर के आधे लोग, हारोएह थे। 53किर्यत-यआरीम के गोत्र में ये लोग थे : यित्री, पूती, शूमाती और मिशराई। इनसे सोर्आती और एश्‍ताऊली गोत्र निकले। 54सल्‍मा के वंशज बेतलेहम, नटोपाती, अटरोत-बेत-योआब, और मनूहोत नगर के शेष आधे लोग अर्थात् सोरई। 55लिपिकों के ये गोत्र याबेस नगर में बसे हुए थे : तिर्आती, शिम्आती और सूकाती। ये केनी जाति के लोग थे, जो हम्‍मात नगर से आए थे। रेकाब जाति का कुलपति हम्‍मात था।

वर्तमान में चयनित:

1 इतिहास 2: HINCLBSI

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in