1 इतिहास 18

18
दाऊद का राज्‍य-विस्‍तार
1इसके पश्‍चात् दाऊद ने पलिश्‍तियों को पराजित किया, और उन्‍हें अपने अधीन कर लिया। उसने पलिश्‍तियों के हाथ से गत नगर तथा उसके गाँव छीन लिए।#2 शम 8:1-14
2दाऊद ने मोआब राज्‍य को भी पराजित किया। अत: मोआबी लोग दाऊद के अधीन हो गए। वे दाऊद को कर देने लगे।
3जब सोबाह राज्‍य का राजा हदद-एजेर फरात नदी के समीप, हमात नगर की ओर, अपना राज्‍य-विस्‍तार#18:3 अथवा, ‘अपना विजय-स्‍तम्‍भ स्‍थापित’ करने गया, तब दाऊद ने उसे पराजित किया।#2 शम 8:15-18 4दाऊद ने उससे एक हजार रथ, सात हजार घुड़सवार और बीस हजार पैदल सैनिक छीन लिए। उसने रथ के सब घोड़ों के घुटने के पीछे की नस काटकर उन्‍हें पंगु बना दिया। परन्‍तु अपने सौ रथों के लिए घोड़े बचा लिए। 5दमिश्‍क की सीरियाई सेना सोबाह के राजा हदद-एजेर की सहायता के लिए आई। दाऊद ने उसके बाईस हजार सैनिकों का संहार कर दिया। 6उसने दमिश्‍क के अराम नगर में अपने प्रशासक नियुक्‍त किए। यों सीरिया देश के लोग दाऊद के अधीन हो गए। वे दाऊद को कर देने लगे। जहाँ-जहाँ दाऊद गया, प्रभु ने उसे विजय प्रदान की। 7जो सोने की ढालें हदद-एजेर के सेवक उठाकर ले जाते थे, उनको दाऊद ने छीन लिया और यरूशलेम ले गया। 8दाऊद हदद-एजेर के नगरों−टिबहत और कून−से बहुत मात्रा में कांस्‍य-धातु छीन कर ले गया। इसी कांस्‍य-धातु से सुलेमान ने प्रभु-भवन का हौज, स्‍तम्‍भ और पात्र बनाए।#2 इत 4:12-16
9हमात राज्‍य के राजा तोई ने सुना कि दाऊद ने सोबाह राज्‍य के राजा हदद-एजेर की समस्‍त सेना को पराजित कर दिया। 10अत: तोई ने अपने पुत्र हदोराम को राजा दाऊद के पास उसका कुशल-क्षेम पूछने और उसे बधाई देने के लिए भेजा; क्‍योंकि दाऊद ने हदद-एजेर से युद्ध कर उसे पराजित किया था। हदद-एजेर की तोई से शत्रुता थी। तोई ने हदोराम के हाथ सब प्रकार के सोना, चाँदी और पीतल के पात्र भेजे। 11राजा दाऊद ने इन पात्रों को भी प्रभु को अर्पित कर दिया। जिन राष्‍ट्रों−एदोम, मोआब, अम्‍मोन, पलिश्‍ती और अमालेक−से उसने सोना-चाँदी छीना था, उसको उसने प्रभु को अर्पित किया था।
12अबीशय बेन-सरूयाह ने लवण घाटी में अठारह हजार एदोमी सैनिकों का संहार किया। 13उसने एदोम राज्‍य में प्रशासक नियुक्‍त किया। सब एदोमी लोग दाऊद के अधीन हो गए। जहाँ-जहाँ दाऊद गया, प्रभु ने उसे विजय प्रदान की।
दाऊद के उच्‍च पदाधिकारी
14यों दाऊद समस्‍त इस्राएल देश पर राज्‍य करने लगा। वह अपनी जनता पर न्‍याय और धार्मिकता से शासन करता था। 15योआब बेन-सरूयाह सेनापति था। यहोशाफट बेन-अहीलूद राज-सचिव था। 16सादोक बेन-अहीटूब और अहीमेलेक बेन-एबयातार पुरोहित थे। शवशा महासहायक था। 17बनायाह बेन-यहोयादा दाऊद के अंगरक्षकों का नायक था। ये अंगरक्षक करेत और पलेत नगरों के रहनेवाले थे। दाऊद के पुत्र राज्‍य सेवा में उच्‍चाधिकारी थे।

वर्तमान में चयनित:

1 इतिहास 18: HINCLBSI

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in