येरेमियाह 2
2
यहूदिया का विश्वासघात
1तब मुझे याहवेह का यह संदेश प्राप्त हुआ: 2“जाओ, येरूशलेम की प्रजा के कानों में वाणी करो:
“यह याहवेह का संदेश है:
“ ‘तुम्हारे विषय में मुझे स्मरण है: जवानी की तुम्हारी निष्ठा,
दुल्हिन सा तुम्हारा प्रेम
और निर्जन प्रदेश में तुम्हारे द्वारा मेरा अनुसरण,
ऐसे देश में, जहां बीज बोया नहीं जाता था.
3इस्राएल याहवेह के लिए पवित्र किया हुआ था,
याहवेह की पहली उपज;
जिस किसी ने इस उपज का उपभोग किया,
वे दोषी हो गए; वे संकट से ग्रसित हो गए,’ ”
यह याहवेह की वाणी है.
4याकोब के वंशजों, याहवेह का संदेश सुनो, इस्राएल के सारे गोत्रों,
तुम भी.
5याहवेह का संदेश यह है:
“तुम्हारे पूर्वजों ने मुझमें कौन सा अन्याय पाया,
कि वे मुझसे दूर हो गए?
निकम्मी वस्तुओं के पीछे होकर
वे स्वयं निकम्मे बन गए.
6उन्होंने यह प्रश्न ही न किया, ‘कहां हैं याहवेह,
जिन्होंने हमें मिस्र देश से मुक्त किया
और जो हमें निर्जन प्रदेश में होकर यहां लाया. मरुभूमि
तथा गड्ढों की भूमि में से,
उस भूमि में से, जहां निर्जल तथा अंधकार व्याप्त था,
उस भूमि में से जिसके पार कोई नहीं गया था, जिसमें कोई निवास नहीं करता था?’
7मैं तुम्हें उपजाऊ भूमि पर ले आया
कि तुम इसकी उपज का सेवन करो और इसकी उत्तम वस्तुओं का उपयोग करो.
किंतु तुमने आकर मेरी भूमि को अशुद्ध कर दिया
और तुमने मेरे इस निज भाग को घृणास्पद बना दिया.
8पुरोहितों ने यह समझने का प्रयास कभी नहीं किया,
‘याहवेह कहां हैं?’
आचार्य तो मुझे जानते ही न थे;
उच्च अधिकारी ने मेरे विरोध में विद्रोह किया.
भविष्यवक्ताओं ने बाल के द्वारा भविष्यवाणी की,
तथा उस उपक्रम में लग गए जो निरर्थक है.
9“तब मैं पुनः तुम्हारे समक्ष अपना सहायक प्रस्तुत करूंगा,”
यह याहवेह की वाणी है.
“मैं तुम्हारी संतान की संतान के समक्ष अपना सहायक प्रस्तुत करूंगा.
10सागर पार कर कित्तिम के तटवर्ती क्षेत्रों में देखो,
किसी को केदार देश भेजकर सूक्ष्म अवलोकन करो;
और ज्ञात करो कि कभी ऐसा हुआ है:
11क्या किसी राष्ट्र ने अपने देवता परिवर्तित किए हैं?
(जबकि देवता कुछ भी नहीं हुआ करते.)
किंतु मेरी प्रजा ने अपने गौरव का विनिमय उससे कर लिया है
जो सर्वथा निरर्थक है.
12आकाश, इस पर अपना भय अभिव्यक्त करो,
कांप जाओ और अत्यंत सुनसान हो जाओ,”
यह याहवेह की वाणी है.
13“मेरी प्रजा ने दो बुराइयां की हैं:
उन्होंने मुझ जीवन्त स्रोत का
परित्याग कर दिया है,
उन्होंने ऐसे हौद बना लिए हैं,
जो टूटे हुए हैं, जो पानी को रोक नहीं सकते.
14क्या इस्राएल दास है, अथवा घर में ही जन्मा सेवक?
तब उसका शिकार क्यों किया जा रहा है?
15जवान सिंह उस पर दहाड़ते रहे हैं;
अत्यंत सशक्त रही है उनकी दहाड़.
उन्होंने उसके देश को उजाड़ बना दिया है;
उसके नगरों को नष्ट कर दिया है और उसके नगर निर्जन रह गए हैं.
16मैमफिस तथा ताहपनहेस के लोगों ने
तुम्हारी उपज की बालें नोच डाली हैं.
17क्या यह स्वयं तुम्हारे ही द्वारा लाई हुई स्थिति नहीं है,
जब याहवेह तुम्हें लेकर आ रहे थे,
तुमने याहवेह अपने परमेश्वर का परित्याग कर दिया?
18किंतु अब तुम मिस्र की ओर क्यों देखते हो?
नील नदी के जल पीना तुम्हारा लक्ष्य है?
अथवा तुम अश्शूर के मार्ग पर क्या कर रहे हो?
क्या तुम्हारा लक्ष्य है, फरात नदी के जल का सेवन करना?
19तुम्हारी अपनी बुराई ही तुम्हें सुधारेगी;
याहवेह के प्रति श्रद्धा से तुम्हारा भटक जाना ही तुम्हें प्रताड़ित करेगा.
तब यह समझ लो
तथा यह बात पहचान लो
याहवेह अपने परमेश्वर का परित्याग करना हानिकर एवं पीड़ादायी है,
तुममें मेरे प्रति भय-भाव है ही नहीं,”
यह सेनाओं के प्रभु परमेश्वर की वाणी है.
20“वर्षों पूर्व मैंने तुम्हारा जूआ भंग कर दिया
तथा तुम्हारे बंधन तोड़ डाले;
किंतु तुमने कह दिया, ‘सेवा मैं नहीं करूंगा!’
क्योंकि, हर एक उच्च पर्वत पर
और हर एक हरे वृक्ष के नीचे
तुमने वेश्या-सदृश मेरे साथ विश्वासघात किया है.
21फिर भी मैंने तुम्हें एक उत्कृष्ट द्राक्षलता सदृश, पूर्णतः,
विशुद्ध बीज सदृश रोपित किया.
तब ऐसा क्या हो गया जो तुम विकृत हो गए
और वन्य लता के निकृष्ट अंकुर में, परिवर्तित हो गए?
22यद्यपि तुम साबुन के साथ स्वयं को स्वच्छ करते हो
तथा भरपूरी से साबुन का प्रयोग करते हो,
फिर भी तुम्हारा अधर्म मेरे समक्ष बना हुआ है,”
यह प्रभु याहवेह की वाणी है.
23“तुम यह दावा कैसे कर सकते हो, ‘मैं अशुद्ध नहीं हुआ हूं;
मैं बाल देवताओं के प्रति निष्ठ नहीं हुआ हूं’?
उस घाटी में अपने आचार-व्यवहार को स्मरण करो;
यह पहचानो कि तुम क्या कर बैठे हो.
तुम तो उस ऊंटनी सदृश हो जो दिशाहीन लक्ष्य की
ओर तीव्र गति से दौड़ती हुई उत्तरोत्तर उलझती जा रही है,
24तुम वनों में पली-बढ़ी उस वन्य गधी के सदृश हो,
जो अपनी लालसा में वायु की गंध लेती रहती है—
उत्तेजना के समय में कौन उसे नियंत्रित कर सकता है?
वे सब जो उसे खोजते हैं व्यर्थ न हों;
उसकी उस समागम ऋतु में वे उसे पा ही लेंगे.
25तुम्हारे पांव जूते-विहीन न रहें
और न तुम्हारा गला प्यास से सूखने पाए.
किंतु तुमने कहा, ‘निरर्थक होगा यह प्रयास! नहीं!
मैंने अपरिचितों से प्रेम किया है,
मैं तो उन्हीं के पास जाऊंगी.’
26“जैसे चोर चोरी पकड़े जाने पर लज्जित हो जाता है,
वैसे ही इस्राएल वंशज लज्जित हुए हैं—
वे, उनके राजा, उनके उच्च अधिकारी,
उनके पुरोहित और उनके भविष्यद्वक्ता.
27वे वृक्ष से कहते हैं, ‘तुम मेरे पिता हो,’
तथा पत्थर से, ‘तुमने मुझे जन्म दिया है.’
यह इसलिये कि उन्होंने अपनी पीठ मेरी ओर कर दी है
अपना मुख नहीं;
किंतु अपने संकट के समय, वे कहेंगे,
‘उठिए और हमारी रक्षा कीजिए!’
28किंतु वे देवता जो तुमने अपने लिए निर्मित किए हैं, कहां हैं?
यदि उनमें तुम्हारी रक्षा करने की क्षमता है
तो वे तुम्हारे संकट के समय तैयार हो जाएं!
क्योंकि यहूदिया, जितनी संख्या तुम्हारे नगरों की है
उतने ही हैं तुम्हारे देवता.
29“तुम मुझसे वाद-विवाद क्यों कर रहे हो?
तुम सभी ने मेरे विरुद्ध बलवा किया है,”
यह याहवेह की वाणी है.
30“व्यर्थ हुई मेरे द्वारा तुम्हारी संतान की ताड़ना;
उन्होंने इसे स्वीकार ही नहीं किया.
हिंसक सिंह सदृश
तुम्हारी ही तलवार तुम्हारे भविष्यवक्ताओं को निगल कर गई.
31“इस पीढ़ी के लोगो, याहवेह के वचन पर ध्यान दो:
“क्या इस्राएल के लिए मैं निर्जन प्रदेश सदृश रहा हूं
अथवा गहन अंधकार के क्षेत्र सदृश?
क्या कारण है कि मेरी प्रजा यह कहती है, ‘हम ध्यान करने के लिए स्वतंत्र हैं;
क्या आवश्यकता है कि हम आपकी शरण में आएं’?
32क्या कोई नवयुवती अपने आभूषणों की उपेक्षा कर सकती है,
अथवा क्या किसी वधू के लिए उसका श्रृंगार महत्वहीन होता है?
फिर भी मेरी प्रजा ने मुझे भूलना पसंद कर दिया है,
वह भी दीर्घ काल से.
33अपने प्रिय बर्तन तक पहुंचने के लिए तुम कैसी कुशलतापूर्वक युक्ति कर लेते हो!
तब तुमने तो बुरी स्त्रियों को भी अपनी युक्तियां सिखा दी हैं.
34तुम्हारे वस्त्र पर तो
निर्दोष गरीब का जीवन देनेवाला रक्त पाया गया है,
तुम्हें तो पता ही न चला कि वे कब तुम्हारे आवास में घुस आए.
35यह सब होने पर भी तुमने दावा किया, ‘मैं निस्सहाय हूं;
निश्चय उनका क्रोध मुझ पर से टल चुका है.’
किंतु यह समझ लो कि मैं तुम्हारा न्याय कर रहा हूं
क्योंकि तुमने दावा किया है, ‘मैं निस्सहाय हूं.’
36तुम अपनी नीतियां परिवर्तित क्यों करते रहते हो,
यह भी स्मरण रखना?
तुम जिस प्रकार अश्शूर के समक्ष लज्जित हुए थे
उसी प्रकार ही तुम्हें मिस्र के समक्ष भी लज्जित होना पड़ेगा.
37इस स्थान से भी तुम्हें निराश होना होगा.
उस समय तुम्हारे हाथ तुम्हारे सिर पर होंगे,
क्योंकि जिन पर तुम्हारा भरोसा था उन्हें याहवेह ने अस्वीकृत कर दिया है;
उनके साथ तुम्हारी समृद्धि संभव नहीं है.
वर्तमान में चयनित:
येरेमियाह 2: HSS
हाइलाइट
शेयर
कॉपी
Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in
The Holy Bible, Hindi Contemporary Version
Copyright © 1978, 2009, 2016, 2019 by Biblica, Inc.®
Used by permission of Biblica, Inc.® All rights reserved worldwide.
पवित्र बाइबिल, हिंदी समकालीन संस्करण
© 1978, 2009, 2016, 2019 Biblica, Inc.®
Biblica, Inc.® की अनुमति से उपयोग किया जाता है. दुनिया भर में आरक्षित सभी अधिकार.