यहेजकेल 21
21
परमेश्वर के न्याय की तलवार
1याहवेह का यह वचन मेरे पास आया: 2“हे मनुष्य के पुत्र, अपना चेहरा येरूशलेम के विरुद्ध करो और पवित्र स्थान के विरुद्ध प्रचार करो. इस्राएल देश के विरुद्ध भविष्यवाणी करो. 3और उस देश से कहो: ‘याहवेह का यह कहना है: हे इस्राएल, मैं तुम्हारे विरुद्ध हूं. मैं अपनी तलवार म्यान से निकालूंगा और तुममें से धर्मी और दुष्ट दोनों को मार डालूंगा. 4क्योंकि मैं धर्मी और दुष्ट दोनों को मार डालने वाला हूं, इसलिये मेरी तलवार दक्षिण से लेकर उत्तर तक सब मनुष्यों के विरुद्ध उठेगी. 5तब सब लोग जानेंगे मैं याहवेह ने म्यान से अपनी तलवार बाहर निकाली है; यह फिर म्यान में नहीं रखी जाएगी.’
6“इसलिये हे मनुष्य के पुत्र, कराहो! टूटे हृदय और बड़े दुःखी होकर उनके सामने कराहो. 7और जब वे तुमसे पूछें, ‘क्यों कराह रहे हो?’ तो तुम उनसे कहना, ‘उस समाचार के कारण, जो मुझे मिला है. हर एक का हृदय डर से भर जाएगा और हर एक का हाथ पंगु हो जाएगा; हर एक का मनोबल गिरेगा और हर एक के घुटने पानी के नाई कमजोर हो जाएंगे.’#21:7 या हर एक पैर पेशाब से गीले हो जाएंगे. यह होनेवाला है! यह निश्चय होगा, परम प्रधान याहवेह की घोषणा है.”
8फिर याहवेह का वचन मेरे पास आया: 9“हे मनुष्य के पुत्र, भविष्यवाणी करो और कहो, ‘याहवेह का यह कहना है:
“ ‘एक तलवार, एक तलवार,
धारदार और चमकाई हुई—
10हत्या करने के लिये धारदार,
बिजली की तरह कौंधने के लिये चमकाई हुई!
“ ‘क्या हम मेरे शाही पुत्र के राजदंड पर आनंदित हों? तलवार हर एक लाठी को तुच्छ समझती है.
11“ ‘तलवार को चमकाने के लिये,
और हाथ से पकड़ने के लिये दी गई है;
इसे धारदार बनाया और चमकाया गया है,
और हत्या करनेवाले के हाथ में दिये जाने के लिये तैयार है.
12हे मनुष्य के पुत्र, रोओ और विलाप करो,
क्योंकि यह मेरे लोगों के विरुद्ध है;
यह इस्राएल के सब राजकुमारों के विरुद्ध है.
उन्हें मेरे लोगों सहित
तलवार के आगे कर दिया गया है.
इसलिये अपनी छाती पीटो.
13“ ‘जांचने का समय निश्चय आएगा. और यदि राजदंड, जिसे तलवार तुच्छ समझती है, न रहे, तब क्या होगा? परम प्रधान याहवेह की घोषणा है.’
14“इसलिये तब, हे मनुष्य के पुत्र, भविष्यवाणी करो,
और अपने हाथों को एक साथ पीटो.
तलवार दो बार,
वरन तीन बार चले.
यह तलवार हत्या करने के लिये ही है,
लोगों को सब तरफ से घेरकर
यह तलवार घोर हत्या करने के लिए है.
15ताकि उनके हृदय डर से भर जाएं
और बहुतेरे ज़मीन पर गिरें,
मैंने उनके सब द्वारों पर
हत्या के लिये तलवार ठहराई है.
देखो! बिजली की तरह चोट करने के लिये यह जाल बुना गया है,
इसका उपयोग हत्या करने के लिये होगा.
16हे तलवार, अपने दाहिने तरफ काट,
तब अपने बायें तरफ,
जिधर भी तुम्हारा धार मुड़ता है, उधर काट.
17मैं भी ताली बजाऊंगा,
और मेरा कोप शांत हो जाएगा.
मैं याहवेह ने यह कहा है.”
18याहवेह का वचन मेरे पास आया: 19“हे मनुष्य के पुत्र, बाबेल के राजा की तलवार ले जाने के लिये दो मार्गों को चिन्हांकित करो, दोनों मार्ग एक ही देश से शुरू हों. जहां से मार्ग विभाजित होकर शहर की ओर जाता हैं, वहां एक मार्ग-सूचक लगाओ. 20एक मार्ग को अम्मोनियों के रब्बाह के विरुद्ध तलवार के आने के लिये, और दूसरे मार्ग को यहूदिया और किलाबंदी किए हुए येरूशलेम के विरुद्ध चिन्हांकित करना. 21क्योंकि बाबेल का राजा तिराहे पर अर्थात् दोनों मार्गों के मध्य संधि स्थल पर शकुन जानने के लिये रुकेगा: वह तीरों से साथ लाटरी डालेगा, वह अपनी मूर्तियों से सलाह लेगा, वह बलि किए हुए पशु के कलेजे को जांचेगा. 22उसके दाहिने हाथ में येरूशलेम के लिये चिट्ठी निकलेगी कि कहां वह युद्ध उपकरण लगाए, हत्या करने की आज्ञा दे, युद्ध घोष करवाए, प्रवेश द्वारों के विरुद्ध युद्ध उपकरण लगवाए, आक्रमण के लिये एक ढलान बनाए और घेराबंदी का काम करवाए. 23यह उनके लिये एक झूठा शकुन जान पड़ेगा, जिन्होंने उससे राजभक्ति की शपथ खाई है, पर वह उन्हें उनके अपराध याद दिलाएगा और उन्हें बंदी बनाकर ले जाएगा.
24“इसलिये परम प्रधान याहवेह का यह कहना है: ‘इसलिये कि तुमने अपने किए गये सब पापों को प्रगट करके, अपने खुले विद्रोह के द्वारा अपने अपराधों को याद किया है—क्योंकि तुमने ऐसा किया है, इसलिये तुम्हें बंदी बना लिया जाएगा.
25“ ‘हे इस्राएल के अशुद्ध और दुष्ट राजकुमार, तुम्हारा दिन आ गया है, तुम्हें दंड देने का अंतिम समय आ गया है, 26परम प्रधान याहवेह का यह कहना है: अपनी पगड़ी उतार दो, मुकुट को हटा दो. जैसे स्थिति पहले थी, वैसे अब न रहेगी: नीचे दर्जे के लोग ऊंचे किए जाएंगे और जो ऊंचे दर्जे के हैं, वे नीचे किए जाएंगे. 27विनाश! विनाश! मैं इसका विनाश कर दूंगा! मुकुट वापस नहीं दिया जाएगा, जब तक कि वह न आ जाए, जो इसका सही हकदार है; उसे मैं यह दे दूंगा.’
28“और तुम, हे मनुष्य के पुत्र, भविष्यवाणी करो और कहो, ‘अम्मोनियों और उनकी बेइज्जती के बारे में परम प्रधान याहवेह का यह कहना है:
“ ‘एक तलवार, एक तलवार,
जो हत्या करने के लिये निकाली गई,
नाश करने के लिए चमकाई गई है
और उसकी चमक बिजली जैसी हो!
29तुम्हारे बारे में झूठे दर्शन
और झूठे शकुन विचार के बावजूद,
तलवार उन दुष्टों के गर्दन पर रखी जाएगी,
जिनका वध किया जाना है,
जिनका दिन आ गया है,
जिन्हें दंड देने का अंतिम समय आ गया है.
30“ ‘तलवार को फिर उसके म्यान में रखो.
मैं तुम्हारा न्याय उस स्थान पर करूंगा,
जहां तुम्हारी सृष्टि हुई,
तुम्हारे पुरखों के देश में.
31मैं तुम पर अपना कोप उंडेलूंगा
और मेरा भयंकर क्रोध तुम पर भड़केगा;
मैं तुम्हें ऐसे क्रूर लोगों के हाथों में सौंप दूंगा,
जो विनाश करने में निपुण हैं.
32तुम आग के लिए ईंधन होगे,
तुम्हारा खून तुम्हारे ही देश में गिरेगा,
तुम्हें फिर याद नहीं किया जाएगा;
क्योंकि मैं, याहवेह ने कहा है.’ ”
वर्तमान में चयनित:
यहेजकेल 21: HSS
हाइलाइट
शेयर
कॉपी
Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in
The Holy Bible, Hindi Contemporary Version
Copyright © 1978, 2009, 2016, 2019 by Biblica, Inc.®
Used by permission of Biblica, Inc.® All rights reserved worldwide.
पवित्र बाइबिल, हिंदी समकालीन संस्करण
© 1978, 2009, 2016, 2019 Biblica, Inc.®
Biblica, Inc.® की अनुमति से उपयोग किया जाता है. दुनिया भर में आरक्षित सभी अधिकार.