1 इतिहास 6

6
लेवी वंशज
1लेवी के पुत्र:
गेरशोन, कोहाथ और मेरारी.
2कोहाथ के पुत्र:
अमराम, इज़हार, हेब्रोन और उज्ज़िएल.
3अमराम की संतान:
अहरोन, मोशेह और मिरियम.
अहरोन के पुत्र:
नादाब, अबीहू, एलिएज़र और इथामार.
4एलिएज़र पिता था फिनिहास का,
फिनिहास अबीशुआ का,
5अबीशुआ बुक्की का,
बुक्की उज्जी का,
6उज्जी ज़ेराइयाह का,
ज़ेराइयाह मेराइओथ का,
7मेराइओथ अमरियाह का,
अमरियाह अहीतूब का,
8अहीतूब सादोक का
सादोक अहीमाज़ का,
9अहीमाज़ अज़रियाह का,
अज़रियाह योहानन का,
10योहानन अज़रियाह का पिता था.
यह वही अज़रियाह था, जिसने येरूशलेम में शलोमोन द्वारा बनाए गए भवन में पौरोहितिक सेवा की थी.
11अज़रियाह अमरियाह का,
अमरियाह अहीतूब का,
12अहीतूब सादोक का,
सादोक शल्लूम का,
13शल्लूम हिलकियाह का,
हिलकियाह अज़रियाह का,
14अज़रियाह सेराइयाह का,
सेराइयाह यहोत्सादाक का,
15जब याहवेह ने नबूकदनेज्ज़र द्वारा यहूदिया और येरूशलेम को बंधुआई में भेजा, तब यहोत्सादाक भी बंधुआई में ले जाया गया:
16लेवी के पुत्र:
गेरशोम, कोहाथ और मेरारी.
17गेरशोम के पुत्रों के ये नाम है:
लिबनी और शिमेई.
18कोहाथ के पुत्र:
अमराम, इज़हार, हेब्रोन और उज्ज़िएल.
19मेरारी के पुत्र:
माहली और मूशी.
पिताओं के आधार पर लेवी वंशजों के कुल इस प्रकार है:
20गेरशोम के कुल:
उसका पुत्र लिबनी, उसका पुत्र याहाथ,
उसका पुत्र ज़िम्माह, 21उसका पुत्र योआह,
उसका पुत्र इद्दो, उसका पुत्र ज़ेराह,
उसका पुत्र येआथेराई.
22कोहाथ के पुत्र:
उसका पुत्र अम्मीनादाब, उसका पुत्र कोराह,
उसका पुत्र अस्सिर, 23उसका पुत्र एलकाना,
उसका पुत्र एबीआसफ़, उसका पुत्र अस्सिर,
24उसका पुत्र ताहाथ, उसका पुत्र उरीएल,
उज्जियाह उसका पुत्र, शाऊल उसका पुत्र.
25एलकाना के पुत्र ये थे:
आमासाई, अहीमोथ,
26उसका पुत्र एकानाह, एलकाना के पुत्र थे ज़ोफ़ाई,
उसका पुत्र नाहाथ, 27उसका पुत्र एलियाब,
उसका पुत्र येरोहाम,
उसका पुत्र एलकाना,
28शमुएल के पुत्र:
उनका पहलौठा पुत्र योएल,
दूसरा अबीयाह.
29मेरारी के पुत्र:
माहली, उसका पुत्र लिबनी,
उसका पुत्र शिमेई, उसका पुत्र उज्जाह,
30उसका पुत्र शिमिया, उसका पुत्र हाग्गियाह
और उसका पुत्र असाइयाह.
याहवेह के भवन के संगीतकार
31निम्न लिखित पुरुष वे हैं, जिन्हें दावीद ने याहवेह के भवन में संदूक की स्थापना के बाद आराधना में गाने की जवाबदारी सौंप रखी थी. 32ये येरूशलेम में शलोमोन द्वारा याहवेह का भवन बनाए जाने तक, मिलनवाले तंबू के सामने आराधना-संगीत के द्वारा सेवा करते थे. वे अपने पद के अनुसार ही यह सेवा किया करते थे.
33सेवा के लिए चुने गए उन व्यक्तियों और उनके पुत्रों के नाम इस प्रकार है:
कोहाथ के पुत्रों में से:
गायक, हेमान,
जो योएल का पुत्र, शमुएल का पुत्र था,
34जो एलकाना का, जो येरोहाम का,
जो एलिएल का, जो तौआह का,
35जो सूफ़ का, जो एलकाना का,
जो माहाथ का, जो आमासाई का,
36जो एलकाना का, जो योएल का,
जो अज़रियाह का, जो ज़ेफनियाह का,
37जो ताहाथ का, जो अस्सिर का,
एबीआसफ़ का, जो कोराह का,
38जो इज़हार का, जो कोहाथ का,
जो लेवी का, जो इस्राएल का पुत्र था.
39हेमान का सहकर्मी आसफ उसके दाएं पक्ष में खड़ा रहता था, जो वस्तुतः
बेरेखियाह का पुत्र, शिमिया का पुत्र था.
40जो मिखाएल का पुत्र था, जो बासेइयाह का,
जो मालखियाह का, 41जो एथनी का,
जो ज़ेराह का, जो अदाइयाह का,
42जो एथन का, जो ज़िम्माह का,
जो शिमेई का, 43जो याहाथ का,
जो गेरशोम का, जो लेवी का पुत्र था.
44उनके बाएं पक्ष में उनके संबंधी, मेरारी-वंशज खड़े हुआ करते थे:
कीशी का पुत्र एथन, जो अबदी का,
जो मल्‍लूख का, 45जो हशाबियाह का,
जो अमाज़्याह का, जो हिलकियाह का,
46जो आमज़ी का, जो बानी का,
जो शेमर का, 47जो माहली का,
जो मूशी का, जो मेरारी का,
जो लेवी का पुत्र था.
48लेवी, उनके संबंधी, मिलनवाले तंबू और परमेश्वर के भवन संबंधी सेवा के लिए चुने गए थे. 49मगर अहरोन और उसके पुत्र वेदी पर होमबलि चढ़ाते और धूप वेदी पर धूप जलाते, परम पवित्र स्थान संबंधित कार्य और परमेश्वर के सेवक मोशेह के आदेश अनुसार इस्राएल के लिए प्रायश्चित किया करते थे.
50ये अहरोन के वंशज थे:
उसका पुत्र एलिएज़र, उसका पुत्र फिनिहास,
उसका पुत्र अबीशुआ, 51उसका पुत्र बुक्की,
उसका पुत्र उज्जी, ज़ेराइयाह.
52उसका पुत्र मेराइओथ, उसका पुत्र अमरियाह,
उसका पुत्र अहीतूब, 53उसका पुत्र सादोक
और उसका पुत्र अहीमाज़ था.
54उनकी सीमाओं ही के भीतर, उनके शिविरों के आधार पर उनके उपनिवेश इस प्रकार थे मतपत्रों के आधार पर सर्वप्रथम स्थान अहरोन के पुत्रों के परिवार को प्राप्‍त हुआ था. (अहरोन-वंशजों को जो कोहाथि कुल के थे, क्योंकि चिट्ठी डालकर वे ही इसके लिए पहले स्थान के लिए चुने गए थे):
55इन्होंने उन्हें यहूदिया में हेब्रोन क्षेत्र दे दिया साथ ही इसके आस-पास के चरागाह भी. 56(किंतु नगर के बीच के खेत और इसके गांव उन्होंने येफुन्‍नेह के पुत्र कालेब को दे दिए.) 57अहरोन के पुत्रों को उन्होंने शरण शहर दे दिए: हेब्रोन, लिबनाह और इसकी सभी चरागाह, 58हिलेन और देबीर, 59आशान, युताह और बेथ-शेमेश और उनकी चरागाह,
60तब बिन्यामिन गोत्र की सीमा से गिबियोन,#6:60 यहो 21:17 इसके चरागाहों से इसके चरागाहों समेत गेबा, अलेमेथ, अनाथोथ
इसके सभी उनके ये सभी नगर उनके गोत्रों के अधिकार में हमेशा ही बने रहे. ये कुल तेरह नगर थे.
61तब कोहाथ की शेष संतान को ये चिट्ठी डालकर बांट दिए गए. परिवार के गोत्र से, अर्धकुल से, मनश्शेह के आधे गोत्र से, दस नगर.
62गेरशोम के पुत्रों को उनके परिवार के अनुसार इस्साखार के गोत्र में से, आशेर के गोत्र में से, नफताली के गोत्र में से और बाशान में मनश्शेह के गोत्र में से तेरह नगर प्रदान किए गए.
63मेरारी वंशजों को उनके कुलों के अनुसार रियूबेन के, गाद के और ज़ेबुलून के कुलों से बारह नगर बांटे गए.
64इस प्रकार इस्राएल वंशजों को वे नगर दे दिए, जिनमें चरागाह भी थे.
65यहूदाह गोत्र के कुलों से उन्होंने चिट्ठियों द्वारा शिमओन वंश के कुलों और बिन्यामिन वंश के कुलों को ये नगर, जिनका उल्लेख किया जा चुका है, दे दिए.
66कोहाथ वंश के कुछ परिवारों के पास एफ्राईम गोत्र की सीमा में के कुछ नगर थे.
67उन्होंने इन्हें ये शरण शहर दे दिए: एफ्राईम के पर्वतीय क्षेत्र का शेकेम और इसके चरागाहों के साथ गेज़ेर,#6:67 यहो 21:21 68योकमेअम, बेथ-होरोन, 69चरागाहों के साथ अय्जालोन, चरागाहों के साथ गथ-रिम्मोन.
70तब मनश्शेह के आधे गोत्र में से चरागाहों के साथ ऐनर और चरागाहों के साथ बिलआम.
71मनश्शेह के अर्ध-गोत्र में से गेरशोन-वंशजों को
चरागाहों के साथ बाशान क्षेत्र में गोलान और चरागाहों के साथ अश्तारोथ;
72इस्साखार के गोत्र में से चरागाहों के साथ के देश, चरागाहों के साथ दाबरथ, 73चरागाहों के साथ रामोथ, चरागाहों के साथ आनेम;
74आशेर के गोत्र से चरागाहों के साथ माशाल, चरागाहों के साथ अबदोन, 75चरागाहों के साथ हूक्कोक और चरागाहों के साथ रेहोब;
76नफताली के गोत्र में से चरागाहों के साथ गलील में केदेश, चरागाहों के साथ हम्मोन और चरागाहों के साथ किरयथियों.
77मेरारी-वंशज शेष लेवियों को:
ज़ेबुलून के गोत्र में से चरागाहों के साथ रिम्मोन, चरागाहों के साथ ताबोर;
78और यरदन पार येरीख़ो में यरदन के पूर्वी तट पर रियूबेन के गोत्र में से चरागाहों के साथ बेज़र, जो बंजर भूमि में था, चरागाहों कि साथ यहत्स, 79चरागाहों के साथ केदेमोथ और चरागाहों के साथ मेफाअथ;
80गाद के गोत्र में से चरागाहों के साथ गिलआद में रामोथ, चरागाहों के साथ माहानाईम, 81चरागाहों के साथ हेशबोन और याज़र.

वर्तमान में चयनित:

1 इतिहास 6: HSS

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in