1 इतिहास 1

1
आदम से अब्राहाम तक की वंशावली
नोआ के पुत्र
1आदम, शेत, एनोश,
2केनान, माहालालेल, यारेद,
3हनोख, मेथुसेलाह, लामेख,
नोआ.
4नोआ के पुत्र: शेम, हाम और याफेत.
याफेत का वंश
5याफेत के पुत्र:
गोमर, मागोग, मेदिया, यावन, तूबल, मेशेख तथा तिरास थे.
6गोमर के पुत्र:
अश्केनाज, रिफात#1:6 कुछ हस्तलेखों में दिफात तथा तोगरमाह थे.
7यावन के पुत्र:
एलिशाह, तरशीश, कित्तिम तथा दोदानिम थे.
हाम का वंश
8हाम के पुत्र:
कूश, मिस्र, पूट तथा कनान हुए.
9कूश के पुत्र:
सेबा, हाविलाह, सबताह, रामाह और सबतेका.
रामाह के पुत्र:
शीबा और देदान.
10कूश उस निमरोद का पिता था
जो पृथ्वी पर पहले वीर व्यक्ति के रूप में मशहूर हुआ.
11मिस्र के पुत्र:
लूदिम, अनामिम, लेहाबिम, नाफतुहि, 12पथरूस, कस्लूह और काफ़तोर (जिनसे फिलिस्तीनी राष्ट्र निकले).
13कनान का पहला पुत्र
सीदोन फिर हित्ती, 14यबूसी, अमोरी, गिर्गाशी, 15हिव्वी, आरकी, सीनी, 16अरवादी, ज़ेमारी और हामाथी.
शेम का वंश
17शेम के पुत्र:
एलाम, अशहूर, अरफाक्साद, लूद तथा अराम थे.
अराम के पुत्र:
उज़, हूल, गेथर तथा मेशेख थे.
18अरफाक्साद शेलाह का पिता था,
शेलाह एबर का.
19एबर के दो पुत्र हुए:
एक का नाम पेलेग#1:19 पेलेग अर्थात् बंटवारा, क्योंकि उनके समय में पृथ्वी का बंटवारा हुआ. उनके भाई का नाम योकतान था.
20योकतान के पुत्र:
अलमोदाद, शेलेफ, हासारमेबेथ, जेराह, 21हादरोम, उजाल, दिखलाह, 22ओबाल, अबीमाएल, शीबा, 23ओफीर, हाविलाह और योबाब. ये सभी योकतान के पुत्र थे.
24शेम, अरफाक्साद, शेलाह,
25एबर, पेलेग, रेउ,
26सेरुग, नाहोर, तेराह,
27अब्राम (अर्थात् अब्राहाम).
अब्राहाम-वंशज
28अब्राहाम के पुत्र थे: यित्सहाक और इशमाएल.
हागार द्वारा अब्राहाम के वंशज
29उनकी वंशावली इस प्रकार है:
इशमाएल का पहलौठा था: नेबाइयोथ और दूसरे पुत्र थे, केदार, अदबील, मिबसाम, 30मिशमा, दूमाह, मास्सा, हदद, तेमा, 31येतुर, नाफिश और केदेमाह.
ये इशमाएल के पुत्र थे.
केतुराह द्वारा अब्राहाम के वंशज
32केतुराह जो अब्राहाम की रखैल थी, उसके पुत्र थे: ज़िमरान,
योकशान, मेदान, मिदियान, इशबक और शुआह.
योकशान के पुत्र थे,
शीबा और देदान.
33मिदियान के पुत्र:
एफाह, एफ़र, हनोख, अविदा तथा एलदाह थे.
ये सब केतुराह से पैदा हुए थे.
सारा द्वारा अब्राहाम के वंशज
34अब्राहाम यित्सहाक के पिता थे.
यित्सहाक के पुत्र थे:
एसाव और इस्राएल.
एसाव के पुत्र
35एसाव के पुत्र थे:
एलिफाज़, रियुएल, योउश, यालम और कोराह.
36एलिफाज़ के पुत्र थे:
तेमान, ओमर, ज़ेफो, गाताम, केनाज़;
तिम्ना और अमालेक.
37रियुएल के पुत्र थे:
नाहाथ, ज़ेराह, शम्माह और मिज्जाह.
एदोम में सेईर के लोग
38सेईर के पुत्र थे:
लोतन, शोबल, ज़िबेओन, अनाह, दिशोन, एज़र और दिशान.
39लोतन के पुत्र:
होरी और होमाम. लोतन की बहन का नाम तिम्ना था.
40शोबल के पुत्र थे:
अलवान, मानाहाथ, एबल, शेफो और ओनम.
ज़िबेओन के पुत्र:
अइयाह और अनाह.
41अनाह का पुत्र था
दिशोन.
दिशोन के पुत्र:
हेमदान, एशबान, इथरान और चेरन.
42एज़र के पुत्र:
बिलहान, त्सावन और आकन.
दिशान के पुत्र:
उज़ और अरान.
एदोम देश के नायक
43इसके पहले कि इस्राएल पर किसी राजा का शासन होता, एदोम देश पर राज्य करनेवाले राजा ये थे:
बेओर का पुत्र बेला, उसके द्वारा शासित नगर का नाम था दिनहाबाह.
44बेला के मरने के बाद, उसके स्थान पर बोज़राहवासी ज़ेराह का पुत्र योबाब राजा बना.
45योबाब के मरने के बाद, उसके स्थान पर तेमानियों के देश का व्यक्ति हुशम राजा बना.
46हुशम के मरने के बाद, उसके स्थान पर बेदद का पुत्र हदद राजा बना. उसने मोआब देश में मिदियानी सेना को हरा दिया. उसके द्वारा शासित नगर का नाम था आविथ.
47हदद के मरने के बाद, उसके स्थान पर मसरेकाह का सामलाह राजा बना.
48सामलाह के मरने के बाद, फरात नदी पर बसे रेहोबोथ का निवासी शाऊल उनके स्थान पर राजा बना.
49शाऊल के मरने के बाद, उसके स्थान पर अखबोर का पुत्र बाल-हनन राजा बना.
50बाल-हनन मरने के बाद, उसके स्थान पर हदद राजा बना. उस नगर का नाम पाऊ था तथा उसकी पत्नी का नाम मेहेताबेल था. वह मातरेद की पुत्री थी और मातरेद मेत्साहब की पुत्री थी. 51तब हदद की भी मृत्यु हो गई.
एदोम देश के नायकों के नाम ये है:
नायक तिम्ना, अलवाह, यथेथ, 52ओहोलिबामाह, एलाह, पिनोन, 53केनाज़, तेमान, मिबज़ार, 54मगदिएल, इराम.
ये सभी एदोम देश के प्रधान हुए.

वर्तमान में चयनित:

1 इतिहास 1: HSS

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in