1
मरकुस 11:24
नवीन हिंदी बाइबल
इस कारण मैं तुमसे कहता हूँ कि जो कुछ तुम प्रार्थना करके माँगते हो, विश्वास करो कि वह तुम्हें मिल गया और तुम्हारे लिए वही हो जाएगा।
तुलना
खोजें मरकुस 11:24
2
मरकुस 11:23
मैं तुमसे सच कहता हूँ कि जो कोई इस पहाड़ से कहे, ‘उखड़ जा और समुद्र में जा गिर’ और अपने मन में संदेह न करे बल्कि विश्वास करे कि जो कह रहा है, वह हो जाएगा, तो उसके लिए वही होगा।
खोजें मरकुस 11:23
3
मरकुस 11:25
जब कभी तुम प्रार्थना के लिए खड़े होते हो, तो यदि तुम्हारे मन में किसी के विरुद्ध कुछ है तो उसे क्षमा करो जिससे कि तुम्हारा पिता भी जो स्वर्ग में है तुम्हारे अपराध क्षमा करे।
खोजें मरकुस 11:25
4
मरकुस 11:22
इस पर यीशु ने उनसे कहा,“परमेश्वर पर विश्वास रखो।
खोजें मरकुस 11:22
5
मरकुस 11:17
फिर वह उन्हें उपदेश देने लगा,“क्या यह नहीं लिखा है : मेरा घर सब जातियों के लिए प्रार्थना का घर कहलाएगा। परंतु तुमने इसे डाकुओं का अड्डा बना दिया है।”
खोजें मरकुस 11:17
6
मरकुस 11:9
उसके आगे और पीछे चलनेवाले, नारे लगा रहे थे : होशन्ना! धन्य है वह, जो प्रभु के नाम से आता है!
खोजें मरकुस 11:9
7
मरकुस 11:10
धन्य है हमारे पिता दाऊद का राज्य, जो आ रहा है! सर्वोच्च स्थान में होशन्ना!
खोजें मरकुस 11:10
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो