1
मत्ती 15:18-19
नवीन हिंदी बाइबल
परंतु जो मुँह से बाहर आता है, वह मन से निकलता है और वही मनुष्य को अशुद्ध करता है। क्योंकि मन से बुरे बुरे विचार, हत्या, परस्त्रीगमन, व्यभिचार, चोरी, झूठी गवाही और निंदा निकलती हैं।
तुलना
खोजें मत्ती 15:18-19
2
मत्ती 15:11
जो मुँह में जाता है वह मनुष्य को अशुद्ध नहीं करता, बल्कि जो मुँह से निकलता है वही मनुष्य को अशुद्ध करता है।”
खोजें मत्ती 15:11
3
मत्ती 15:8-9
ये लोग होंठों से तो मेरा आदर करते हैं, परंतु इनके मन मुझसे बहुत दूर हैं; वे मनुष्यों के नियमों को धर्म-शिक्षा के रूप में सिखाकर व्यर्थ में मेरी उपासना करते हैं।”
खोजें मत्ती 15:8-9
4
मत्ती 15:28
इस पर यीशु ने उससे कहा,“हे स्त्री! तेरा विश्वास बड़ा है; जैसा तू चाहती है वैसा ही तेरे लिए हो।” और उसी घड़ी उसकी बेटी अच्छी हो गई।
खोजें मत्ती 15:28
5
मत्ती 15:25-27
परंतु वह आई और उसे दंडवत् करके कहने लगी, “प्रभु, मेरी सहायता कर।” इस पर उसने कहा,“बच्चों की रोटी लेकर कुत्तों के आगे फेंकना अच्छा नहीं।” परंतु उसने कहा, “हाँ प्रभु, परंतु कुत्ते भी तो अपने स्वामियों की मेज़ से गिरे हुए रोटी के टुकड़ों में से खाते हैं।”
खोजें मत्ती 15:25-27
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो