1
मत्ती 14:30-31
नवीन हिंदी बाइबल
HSB
परंतु तेज़ हवा को देखकर वह डर गया, और जब डूबने लगा तो चिल्लाकर कहा, “प्रभु, मुझे बचा!” यीशु ने तुरंत अपना हाथ बढ़ाकर उसे थाम लिया और उससे कहा,“हे अल्पविश्वासी, तूने क्यों संदेह किया?”
तुलना
खोजें मत्ती 14:30-31
2
मत्ती 14:30
परंतु तेज़ हवा को देखकर वह डर गया, और जब डूबने लगा तो चिल्लाकर कहा, “प्रभु, मुझे बचा!”
खोजें मत्ती 14:30
3
मत्ती 14:27
यीशु ने तुरंत उनसे बातें कीं और कहा,“साहस रखो, मैं हूँ, डरो मत।”
खोजें मत्ती 14:27
4
मत्ती 14:28-29
इस पर पतरस ने उससे कहा, “हे प्रभु, यदि यह तू ही है, तो मुझे पानी पर चलकर अपने पास आने की आज्ञा दे।” उसने कहा,“आ जा।” तब पतरस नाव से उतरा और पानी पर चलकर यीशु की ओर आया।
खोजें मत्ती 14:28-29
5
मत्ती 14:33
और जो नाव में थे, उन्होंने उसे दंडवत् करके कहा, “सचमुच, तू परमेश्वर का पुत्र है।”
खोजें मत्ती 14:33
6
मत्ती 14:16-17
परंतु यीशु ने उनसे कहा,“उन्हें जाने की आवश्यकता नहीं; तुम ही उन्हें खाने को दो।” उन्होंने उससे कहा, “हमारे पास यहाँ पाँच रोटियों और दो मछलियों को छोड़ और कुछ भी नहीं है।”
खोजें मत्ती 14:16-17
7
मत्ती 14:18-19
उसने कहा,“उन्हें यहाँ मेरे पास ले आओ।” तब उसने लोगों को घास पर बैठाने की आज्ञा देकर पाँच रोटियों और दो मछलियों को लिया और स्वर्ग की ओर देखकर आशिष माँगी, और रोटियाँ तोड़कर शिष्यों को दीं और शिष्यों ने लोगों को।
खोजें मत्ती 14:18-19
8
मत्ती 14:20
सब ने खाया और तृप्त हो गए। फिर शिष्यों ने बचे हुए टुकड़ों से भरी बारह टोकरियाँ उठाईं।
खोजें मत्ती 14:20
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो