1
मत्ती 11:28
नवीन हिंदी बाइबल
हे सब परिश्रम करनेवालो और बोझ से दबे हुए लोगो, मेरे पास आओ, मैं तुम्हें विश्राम दूँगा।
तुलना
खोजें मत्ती 11:28
2
मत्ती 11:29
मेरा जुआ अपने ऊपर उठाओ और मुझसे सीखो, क्योंकि मैं नम्र और मन का दीन हूँ, और तुम अपने मन में विश्राम पाओगे
खोजें मत्ती 11:29
3
मत्ती 11:30
क्योंकि मेरा जुआ सहज और मेरा बोझ हल्का है।”
खोजें मत्ती 11:30
4
मत्ती 11:27
“मेरे पिता के द्वारा मुझे सब कुछ सौंपा गया है, और पिता को छोड़ पुत्र को कोई नहीं जानता; और पुत्र तथा जिस पर पुत्र प्रकट करना चाहे उसको छोड़ पिता को कोई नहीं जानता।
खोजें मत्ती 11:27
5
मत्ती 11:4-5
तब यीशु ने उन्हें उत्तर दिया,“जो कुछ तुम सुनते और देखते हो, उसे जाकर यूहन्ना को बताओ : ‘अंधे देखते हैं और लंगड़े चलते हैं, कोढ़ी शुद्ध किए जाते हैं और बहरे सुनते हैं, तथा मृतक जिलाए जाते हैं और कंगालों को सुसमाचार सुनाया जाता है।’
खोजें मत्ती 11:4-5
6
मत्ती 11:15
जिसके पासकान हों, वह सुन ले।
खोजें मत्ती 11:15
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो