1
मत्ती 10:16
नवीन हिंदी बाइबल
“देखो, मैं तुम्हें भेड़ों के समान भेड़ियों के बीच में भेजता हूँ; इसलिए साँपों के समान चतुर और कबूतरों के समान भोले बनो।
तुलना
खोजें मत्ती 10:16
2
मत्ती 10:39
जो अपना प्राण बचाता है, वह उसे गँवाएगा, परंतु जो मेरे कारण अपना प्राण गँवाता है, वह उसे पाएगा।
खोजें मत्ती 10:39
3
मत्ती 10:28
उनसे मत डरो, जो शरीर को घात करते हैं पर आत्मा को घात नहीं कर सकते; बल्कि उससे डरो जो आत्मा और शरीर दोनों को नरक में नाश कर सकता है।
खोजें मत्ती 10:28
4
मत्ती 10:38
और जो अपना क्रूस लेकर मेरे पीछे नहीं चलता, वह मेरे योग्य नहीं।
खोजें मत्ती 10:38
5
मत्ती 10:32-33
“अतः प्रत्येक जो मनुष्यों के सामने मुझे स्वीकार करेगा, मैं भी अपने पिता के सामने, जो स्वर्ग में है, उसे स्वीकार करूँगा। परंतु जो कोई मनुष्यों के सामने मेरा इनकार करेगा, मैं भी अपने पिता के सामने, जो स्वर्ग में है, उसका इनकार करूँगा।
खोजें मत्ती 10:32-33
6
मत्ती 10:8
बीमारों को स्वस्थ करो, मृतकों को जिलाओ, कोढ़ियों को शुद्ध करो, दुष्टात्माओं को निकालो; तुमने मुफ़्त में पाया, मुफ़्त में दो।
खोजें मत्ती 10:8
7
मत्ती 10:31
इसलिए डरो मत, तुम बहुत सी गौरैयों से अधिक मूल्यवान हो।
खोजें मत्ती 10:31
8
मत्ती 10:34
“तुम यह न समझो कि मैं पृथ्वी पर मेल-मिलाप कराने आया हूँ; मैं मेल-मिलाप कराने नहीं बल्कि तलवार चलवाने आया हूँ।
खोजें मत्ती 10:34
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो