निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो भजन संहिता 119:2 से संबंधित हैं
क्रैग और एमी ग्रोशेल की "आज से"
7 दिवस
आपका वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा हो सकता है ! आपके आज के चुनाव आपके भविष्य के वैवाहिक जीवन का निर्धारण करेंगे ! पास्टर और न्यूयार्क टाइम्स के बहुत लोकप्रिय लेखक क्रैग ग्रोशेल और उनकी पत्नी एमी आपको बताएँगे कैसे पांच संकल्प आपके सुखदायी वैवाहिक जीवन, परमेश्वर की खोज, निष्पक्षता, आनंद, पवित्रता और हार ना मानने में आपकी मदद कर सकता है ! फिर से पाएं वही वैवाहिक जीवन जो आप हमेशा चाहते थे, अभी शुरू करें - आज से !
आज्ञा पालन
2 हफ्ते
प्रभु ईसा मसीह ने कहा हैं जो मुझसे प्यार करता हैं मेरे शिक्षण का पालन करेगा। चाहे जो भी कीमत व्यक्तिगत तौर पर हमे चुकाना पड़े। प्रभु को हमारा आज्ञाकारिता से मतलब हैं। यह पाठक योजना आपको बाइबिल आज्ञाकारिता के बारे में क्या कहना हैं पर आधारित हैं और आपको नित्य जीवन में प्रभु से आज्ञाकारी होने में मददगार साबित होगा।और किस तरह जीवन में इमानदारी,दूसरों के प्रति दया और आज्ञाकारिता से हमारे जीवन को आशीष प्राप्त होगा यह भी दर्शाया गया हैं।