निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो लूका 19:5 से संबंधित हैं
सही दिशा में उठाये कदम
3 दिन
यह जानना कि हमें क्या चाहिए और हमारे लक्ष्य की ओर बढ़ना कोई बुरी बात नहीं है, बेशर्ते हम परमेश्वर के वचन की ज्योति में चल रहे हों। बहुत से लोग सही दिशा में कदम उठाते हैं और उपलब्धि हासिल करने वाले बन जाते हैं, तो दूसरी ओर कुछ लोग किसी काम को करने की शुरूआत तो करते हैं लेकिन अन्त में पूर्ण विराम बन जाते हैं।
हमारी पहचान का डीएनए
पांच दिन
जब हम शोर गुल और भटकाने वाली बातों से चारों और से घिरे हो, चाहे वो सोशल मीडिया, काम, दोस्त, मॉल या कोई बड़ी सेल हो, यह संभव है कि हम यह विचार करे कि हम कौन हैं| यह भक्ति पाठ आपको पीछे ले जायेगा जहाँ ये सब शुरू होता है और आप अपनी सच्ची पहचान को परमेश्वर के भय अनुसार बिताने पाएंगे|
अद्भुत कहानियाँ: यीशु मनुष्य के रूप में
5 दिन
अद्भुत कहानियाँ एक ऐसी श्रृंखला है जिसमें एनिमेटेड वीडियो के माध्यम से सम्पूर्ण पवित्रशास्त्र में परमेश्वर के छुटकारे या उद्धार की कहानी साझा की जाती है। एक छोटा एनिमेटेड वीडियो, जिसमें परमेश्वर के महान सामर्थ्य का प्रदर्शन होता है, यह पाँच भागों की श्रंखला, हर दिन पुरानी नियम की एक कहानी को प्रस्तुत करती है।
परमेश्वर ने प्रगट किया- नये नियम की एक यात्रा
6 दिन
जिस प्रकार से अंधकार में ज्योति का प्रकाश, ठीक उसी प्रकार से नया नियम इस पापमय संसार में आशा प्रदान करता है।अपने बलिदान रूपी मृत्यु के माध्यम से, हर एक विश्वास और चुनाव करने वाले जन को - मसीह पापों से छुटकारा और अपना राज्य प्रदान करते हैं।