हमारी पहचान का डीएनए

दिवस का 5
जब हम शोर गुल और भटकाने वाली बातों से चारों और से घिरे हो, चाहे वो सोशल मीडिया, काम, दोस्त, मॉल या कोई बड़ी सेल हो, यह संभव है कि हम यह विचार करे कि हम कौन हैं| यह भक्ति पाठ आपको पीछे ले जायेगा जहाँ ये सब शुरू होता है और आप अपनी सच्ची पहचान को परमेश्वर के भय अनुसार बिताने पाएंगे|
हम इस योजना को उपलब्ध कराने के लिए लाइवजम का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया यहां जाएं: http://www.livejam.org
संबंधित योजनाएं

मेरी जीवित आशा

कड़वाहट आपको नष्ट न करने पाए

कल की रोटी

महान कहानियां सुनायें, महान जीवन जिएं

पर्वतों को हटाने का विश्वास: न-पहुंचे लोगों के बीच में आन्दोलन के लिए अपने विश्वास को उतेजित करना (Hindi Edition)

शांतिदाता बनें

अनमोल समय...अनंतता के महत्वपूर्ण पल

सच्ची कहानी, यीशु की जुबानी

योना की संस्कृति को तोड़ना
