निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो यूहन्ना 10:29 से संबंधित हैं
टेस्टिंग, टेस्टिंग, टेस्टिंग: एक सुरक्षा जांच
6 दिन
तीन-भागों की श्रृंखला के अंतिम भाग में, डॉ रमेश रिचर्ड, जो RREACH (वैश्विक स्तर पर सुसमाचार सुनाने वाली सेवकाई) के अध्यक्ष और डालास थियोलोजिकल सेमिनरी के आचार्य हैं,अंतिम "जांच" की चर्चा करते हैं, कि विपत्ति और व्यवधान एक विश्वासी को - एक "सुरक्षा जांच” प्रदान करते हैं । अंततः त्रिएक मसीही विश्वास की छाया और सशक्तिकरण के तहत हमें अपना जीवन जीने की स्वतंत्रता है।
क्रूस & मुकुट
7 दिवस
अधिकांश नया नियम इसलिए लिखा गया था कि हम यीशु मसीह को जान पायें, वह उद्धार जो क्रूस पर उन्होंने अपनी मृत्यु के द्वारा सुनिश्चित किया, और अपने पुनरूत्थान का वायदा भी दियाI इस आत्मिक पाठ में, डॉ॰ चार्ल्स स्टैनली प्रतिबिंब डालते है यीशु के बहुमूल्य रक्त, पुनरूत्थान और आपके निमित्त सुनिश्चित उस अनन्त जीवन की भेंट पर I यीशु ने जो कीमत चुकायी इस बात को स्मरण करते हुए और पिता के गहरे प्रेम का उत्सव मनाते हुए आइये उनके साथ इस पाठ्यक्रम में जुडे़I