निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो इफिसियों 4:26 से संबंधित हैं
!["आध्यात्मिक युद्ध" के लिए योजना](/_next/image?url=https%3A%2F%2F%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F9220%2F640x360.jpg&w=1920&q=75)
"आध्यात्मिक युद्ध" के लिए योजना
5 दिन
इन शक्तिशाली शिक्षाओं के माध्यम से आप एक गहरी समझ को उजागर करेंगे कि कैसे दुश्मन को मात देने और हराने की रणनीति बनाई जाए और आपके जीवन को नष्ट करने की उसकी योजना को विफल कर दिया जाए।
![हमें ठेस पहुँचाने वालों को क्षमा करना](/_next/image?url=https%3A%2F%2F%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F3595%2F640x360.jpg&w=1920&q=75)
हमें ठेस पहुँचाने वालों को क्षमा करना
7 दिवस
चाहे हम भावनात्मक या शारीरिक घाव से कष्ट झेल रहे हों, मसीही जीवन का आधारशिला तो क्षमा ही है। यीशु मसीह ने हर प्रकार के अनुचित और अन्यायपूर्ण व्यवहार को सहा, यहाँ तक कि अन्याययुक्त मौत भी! फिर भी अपने अंतिम समय में अपने समीप क्रूस पर चढ़ाए गए चोर जो उसे ठट्ठा कर रहा था, और जल्लादों को माफ़ किया।
![गहराई में उतरना - इफिसियों](/_next/image?url=https%3A%2F%2F%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F34213%2F640x360.jpg&w=1920&q=75)
गहराई में उतरना - इफिसियों
10 दिन
इस बाइबल योजना में हम इफिसियों के इस अध्याय की गहराई में इसलिए उतर रहे हैं ताकि हम आसानी से नज़र अन्दाज़ करने वाले वचनों पर मनन कर सकें। हमारी इच्छा है कि जब आप इस पुस्तक को अकेले या अपने किसी मित्र के साथ पढ़ें तो परमेश्वर आपको इस संसार में आपके ईश्वरीय उद्देश्य के बारे में बताएं और आगे की राह हेतू आवश्यक दिशा प्रदान करें।