हमें ठेस पहुँचाने वालों को क्षमा करना

दिवस का 7
चाहे हम भावनात्मक या शारीरिक घाव से कष्ट झेल रहे हों, मसीही जीवन का आधारशिला तो क्षमा ही है। यीशु मसीह ने हर प्रकार के अनुचित और अन्यायपूर्ण व्यवहार को सहा, यहाँ तक कि अन्याययुक्त मौत भी! फिर भी अपने अंतिम समय में अपने समीप क्रूस पर चढ़ाए गए चोर जो उसे ठट्ठा कर रहा था, और जल्लादों को माफ़ किया।
हम इस पाठ योजना को उपलब्ध कराने के लिए जोनी एंड फ्रेंड्स, इंटरनेशनल और बियॉन्ड सफ़रिंग (दुख के परे) बाइबल के रचनाकार टिंडेल हाउस पब्लिशर्स का धन्यवाद करना चाहतें हैं। और अधिक जानकारी के लिए, कृपया www.beyondsufferingbible.com/ पर जाएँ।
More from Tyndale House Publishers