निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो इफिसियों 1:5 से संबंधित हैं
एक साशय जीवन का निर्माण करनाः अभी प्रारम्भ करें।
चार दिन
चार दिन डॉ.रमेश रिचर्ड के साथ बिताएं, जो RREACH (वैश्विक स्तर पर सुसमाचार सुनाने वाली सेवकाई) के अध्यक्ष और डालास थियोलोजिकल सेमिनरी के आचार्य हैं, और एक साशय, सार्थक और लाभदायक जीवन पर एक पासबान के दृष्टिकोण को रखेंगें। आपके पास अभी प्रारम्भ करके, एक मूल्यवान भविष्य बनाने का अद्भुत और तत्कालीन अवसर है। आप सहभागी योजना, "यीशुः आपके प्राण की एकमात्र लालसा" का भी आनन्द उठा सकते हैं।
इस बात पर विश्वास करना कि परमेश्वर भला है, चाहे कुछ भी हो जाये
5 दिन
आज, कलीसिया के अंदर तथा बाहर दोनों ही जगह, कुछेक ऐसे सन्देश हैं जिन्होंने परमेश्वर के अनुग्रह के संदेश की सत्यता को भ्रष्ट कर दिया है। सच्चाई यह है कि हमें अच्छी वस्तुएँ उपलब्ध कराने के लिए परमेश्वर बाध्य नहीं हैं - लेकिन वो उपलब्ध कराना चाहतें हैं! अगले 5 दिन आपको आपके चारों ओर देखने के लिए तरो-ताज़गी से भरे एक नए दृष्टिकोण को देंगें जो रोज़-मर्रा की रुकावटों को रोक कर परमेश्वर की अखंडनीय और अत्यधिक भलाई को देखने में आपकी सहायता करेगा ।
बुलाया और चुना हुआ – अपने DNA को समझना - Bulae Gae Aur Chune Gae (Called and Chosen)
6 दिन
क्या आप जानते हैं कि आपको परमेश्वर द्वारा यीशु में सभी धन और आशीषों का आनंद लेने के लिए चुना गया है? फिर भी हम राजघराने की तरह जीने के बजाय कूड़े के ढेर से खा सकते हैं और अटके रह सकते हैं। परमेश्वर के पास आपके जीवन के लिए एक सुंदर उद्देश्य है। यह छह-दिवसीय योजना इफिसियों 1:3-5 पर आधारित है और वर्ड ऑफ ग्रेस चर्च के नवाज डीक्रूज ( Navaz DCruz) द्वारा लिखी गई है।
गहराई में उतरना - इफिसियों
10 दिन
इस बाइबल योजना में हम इफिसियों के इस अध्याय की गहराई में इसलिए उतर रहे हैं ताकि हम आसानी से नज़र अन्दाज़ करने वाले वचनों पर मनन कर सकें। हमारी इच्छा है कि जब आप इस पुस्तक को अकेले या अपने किसी मित्र के साथ पढ़ें तो परमेश्वर आपको इस संसार में आपके ईश्वरीय उद्देश्य के बारे में बताएं और आगे की राह हेतू आवश्यक दिशा प्रदान करें।
सच्चा प्यार क्या है?
12 दिन
सब जानना चाहतें हैं कि वास्तव में प्रेम क्या है। लेकिन बाइबिल प्रेम के विषय में क्या बताती है, कुछ लोग ही इस बात को जानते हैं। प्रेम, बाइबिल के मुख्य विषयों में से एक तथा मसीह जीवन का सबसे महत्वपूर्ण सदगुण है। थीस्लबेण्ड मिनिस्ट्रीज़ की ओर से यह पठन योजना, बाइबिल आधारित प्रेम के मायने तथा परमेश्वर और सब लोगों से कैसे बेहतर तरीके से प्रेम करें, इन बातों की खोज करती है।
परमेश्वर प्रगट हुए- नये नियम की एक यात्रा
13 दिन
क्या हमारा जीवन मसीह से मुलाकात करने के बाद लगातार बदल रहा है? हम जीवन के परे सम्पत्ति को कैसे बना सकते हैं? हम कैसे आनन्द, सन्तुष्टि और शान्ति को हर परिस्थिति में बना कर रख सकते हैं? इन सारी बातों को वरन कई अन्य बातों को पौलुस की पत्री में सम्बोधित किया गया है।