निःशुल्क पठन योजनाएँ और भक्तिपूर्ण पठन योजनाएँ जो 1 यूहन्ना 3:14 से संबंधित हैं
आश्वासन
4 दिवस
आप प्रभु से पाप मुक्त हुए यह आश्वासन आपके दिल में रहे यह उनकी इच्छा हैं। आपके जीवन में आश्वासन की वृद्धि निरंतर प्रभु के वचन अध्ययन कर उनसे सामना करने से ही हैं। निम्नलिखित वचन कंठस्थ करने से आप जीवन भर प्रभु से आश्वासित और पाप मुक्त रहने में मददगार साबित होगा। आपका जीवन यह वचन कंठस्थ कर रूपांतरित हो इसकी हम कामना करते हैं। वचन कंठस्थ हेतु व्यस्थित और विस्तृत हेतु कृपया http://www.MemLok.com क्लिक करे।
वैश्विक महामारी की बीमारी के दौरान आशा
5 दिन
ये अभूतपूर्व, अद्वितीय, बेजोड़ समय हैं हम सभी के लिए जो पृथ्वी पर कहीं भी रहते हैं। इतिहास के अनुसार, हम आशा पा सकते हैं, जब हम वो की ओर मुड़ते हैं जिसने यह सब बनाया है और सभी का स्वामी है। बाइबल इन बातों के बारे में क्या कहती है? इस संकट के लिए परमेश्वर की प्रतिक्रिया क्या है? और जीवन और मृत्यु में मेरी आशा क्या है?
तुम्हे शांति मिले!
पांच दिन
"मैं तुम्हें शान्ति दिए जाता हूं, अपनी शान्ति तुम्हें देता हूं; जैसे संसार देता है, मैं तुम्हें नहीं देता: तुम्हारा मन न घबराए और न डरे।"यहुन्ना 14:27 हमारे के साथ यीशु की शांति के उपहार के बारे में यहाँ और जानें.
सच्चा प्यार क्या है?
12 दिन
सब जानना चाहतें हैं कि वास्तव में प्रेम क्या है। लेकिन बाइबिल प्रेम के विषय में क्या बताती है, कुछ लोग ही इस बात को जानते हैं। प्रेम, बाइबिल के मुख्य विषयों में से एक तथा मसीह जीवन का सबसे महत्वपूर्ण सदगुण है। थीस्लबेण्ड मिनिस्ट्रीज़ की ओर से यह पठन योजना, बाइबिल आधारित प्रेम के मायने तथा परमेश्वर और सब लोगों से कैसे बेहतर तरीके से प्रेम करें, इन बातों की खोज करती है।
जानो, बढ़ो, दिखाओ: यूहन्ना 15 पर मनन -Jaano, Badho, Dikhao: Yoohanna 15 Par Manan
18 दिन
कुछ समय से परमेश्वर मुझे दोबारा यूहन्ना 15 के पास ले आ रहा है। इन हालातों में यह मेरे पावों के लिए दीपक और रास्ते के लिए ज्योति बन गया है। मैं आपको आमंत्रित करती हूं इन वचनों के कुछ मुख्य विषयों पर मनन करने; जानने, बढ़ने, और प्रेम करने के लिए। English Title: Know, Grow, Show - Reflections on John 15 by Navaz DCruz