1
यूहन्ना 7:38
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
जो मुझ पर विश्वास करेगा, जैसा पवित्रशास्त्र में आया है, ‘उसके हृदय में से जीवन के जल की नदियाँ बह निकलेंगी’।”
Compare
Explore यूहन्ना 7:38
2
यूहन्ना 7:37
पर्व के अंतिम दिन, जो मुख्य दिन है, यीशु खड़ा हुआ और पुकार कर कहा, “यदि कोई प्यासा हो तो मेरे पास आए और पीए।
Explore यूहन्ना 7:37
3
यूहन्ना 7:39
उसने यह वचन पवित्र आत्मा के विषय में कहा, जिसे उस पर विश्वास करनेवाले पाने पर थे; क्योंकि आत्मा अब तक न उतरा था, क्योंकि यीशु अब तक अपनी महिमा को न पहुँचा था।
Explore यूहन्ना 7:39
4
यूहन्ना 7:24
मुँह देखा न्याय न करो, परन्तु ठीक ठीक न्याय करो।”
Explore यूहन्ना 7:24
5
यूहन्ना 7:18
जो अपनी ओर से कुछ कहता है, वह अपनी ही बड़ाई चाहता है; परन्तु जो अपने भेजनेवाले की बड़ाई चाहता है वही सच्चा है, और उसमें अधर्म नहीं।
Explore यूहन्ना 7:18
6
यूहन्ना 7:16
यीशु ने उन्हें उत्तर दिया, “मेरा उपदेश मेरा नहीं, परन्तु मेरे भेजनेवाले का है।
Explore यूहन्ना 7:16
7
यूहन्ना 7:7
संसार तुम से बैर नहीं कर सकता, परन्तु वह मुझ से बैर करता है क्योंकि मैं उसके विरोध में यह गवाही देता हूँ कि उसके काम बुरे हैं।
Explore यूहन्ना 7:7
હોમ
બાઇબલ
યોજનાઓ
વિડિઓઝ