1
यूहन्ना 1:12
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019
IRVUrd
लेकिन जितनों ने उसे क़ुबूल किया, उसने उन्हें ख़ुदा के फ़र्ज़न्द बनने का हक़ बख़्शा, या'नी उन्हें जो उसके नाम पर ईमान लाते हैं।
Comparer
Explorer यूहन्ना 1:12
2
यूहन्ना 1:1
इब्तिदा में कलाम था, और कलाम ख़ुदा के साथ था, और कलाम ही ख़ुदा था।
Explorer यूहन्ना 1:1
3
यूहन्ना 1:5
और नूर तारीकी में चमकता है, और तारीकी ने उसे क़ुबूल न किया।
Explorer यूहन्ना 1:5
4
यूहन्ना 1:14
और कलाम मुजस्सिम हुआ फ़ज़ल और सच्चाई से भरकर हमारे दरमियान रहा, और हम ने उसका ऐसा जलाल देखा जैसा बाप के इकलौते का जलाल।
Explorer यूहन्ना 1:14
5
यूहन्ना 1:3-4
सब चीज़ें उसके वसीले से पैदा हुईं, और जो कुछ पैदा हुआ है उसमें से कोई चीज़ भी उसके बग़ैर पैदा नहीं हुई। उसमें ज़िन्दगी थी और वो ज़िन्दगी आदमियों का नूर थी।
Explorer यूहन्ना 1:3-4
6
यूहन्ना 1:29
दूसरे दिन उसने ईसा 'को अपनी तरफ़ आते देखकर कहा, “देखो, ये ख़ुदा का बर्रा है जो दुनियाँ का गुनाह उठा ले जाता है!
Explorer यूहन्ना 1:29
7
यूहन्ना 1:10-11
वो दुनियाँ में था, और दुनियाँ उसके वसीले से पैदा हुई, और दुनियाँ ने उसे न पहचाना।। वो अपने घर आया और और उसके अपनों ने उसे क़ुबूल न किया।
Explorer यूहन्ना 1:10-11
8
यूहन्ना 1:9
हक़ीक़ी नूर जो हर एक आदमी को रौशन करता है, दुनियाँ में आने को था।
Explorer यूहन्ना 1:9
9
यूहन्ना 1:17
इसलिए कि शरी'अत तो मूसा के ज़रिए दी गई, मगर फ़ज़ल और सच्चाई ईसा मसीह के ज़रिए पहुँची।
Explorer यूहन्ना 1:17
Accueil
Bible
Plans
Vidéos