1
मत्ती 3:8
उर्दू हमअस्र तरजुमा
अपनी तौबा के लाइक़ फल भी लाओ।
مقایسه
मत्ती 3:8 را جستجو کنید
2
मत्ती 3:17
और आसमान से एक आवाज़ आई, “ये मेरा प्यारा बेटा है, जिस से मैं महब्बत करता हूं; जिस से मैं बहुत ख़ुश हूं।”
मत्ती 3:17 را جستجو کنید
3
मत्ती 3:16
जैसे ही हुज़ूर ईसा पाक-ग़ुस्ल लेने के बाद पानी से बाहर आये तो आसमान खुल गया और ख़ुदा की रूह को कबूतर की शक्ल में अपने ऊपर नाज़िल होते देखा।
मत्ती 3:16 را جستجو کنید
4
मत्ती 3:11
“मैं तो तुम्हें तौबा के लिये सिर्फ़ पानी से पाक-ग़ुस्ल देता हूं लेकिन जो मेरे बाद आने वाला है, वह मुझ से भी ज़्यादा ज़ोरआवर है। मैं तो उन के जूतों को भी उठाने के लाइक़ नहीं हूं। वह तुम्हें पाक रूह और आग से पाक-ग़ुस्ल देंगे।
मत्ती 3:11 را جستجو کنید
5
मत्ती 3:10
अब दरख़्तों की जड़ पर कुल्हाड़ा रख दिया गया है, लिहाज़ा जो दरख़्त अच्छा फल नहीं लाता वह काटा और आग में झोंका जाता है।
मत्ती 3:10 را جستجو کنید
6
मत्ती 3:3
हज़रत यहया वोही शख़्स हैं जिस के बारे में यसायाह नबी की मारिफ़त यूं बयान किया गया था: “ब्याबान में कोई पुकार रहा है, ‘ख़ुदावन्द के लिये राह तय्यार करो, उस के लिये राहें सीधी बनाओ।’ ”
मत्ती 3:3 را جستجو کنید
خانه
كتاب مقدس
برنامههای مطالعه
ویدیوها