1
लूका 19:10
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
क्योंकि मनुष्य का पुत्र खोए हुओं को ढूँढ़ने और उनका उद्धार करने आया है।”
مقایسه
लूका 19:10 را جستجو کنید
2
लूका 19:38
“धन्य है वह राजा, जो प्रभु के नाम से आता है! स्वर्ग में शान्ति और आकाश मण्डल में महिमा हो!”
लूका 19:38 را جستجو کنید
3
लूका 19:9
तब यीशु ने उससे कहा, “आज इस घर में उद्धार आया है, इसलिये कि यह भी अब्राहम का एक पुत्र है।
लूका 19:9 را جستجو کنید
4
लूका 19:5-6
जब यीशु उस जगह पहुँचा, तो ऊपर दृष्टि करके उससे कहा, “हे जक्कई, झट उतर आ; क्योंकि आज मुझे तेरे घर में रहना अवश्य है।” वह तुरन्त उतरकर आनन्द से उसे अपने घर ले गया।
लूका 19:5-6 را جستجو کنید
5
लूका 19:8
जक्कई ने खड़े होकर प्रभु से कहा, “हे प्रभु, देख, मैं अपनी आधी सम्पत्ति कंगालों को देता हूँ, और यदि किसी का कुछ भी अन्याय करके ले लिया है तो उसे चौगुना फेर देता हूँ।”
लूका 19:8 را جستجو کنید
6
लूका 19:39-40
तब भीड़ में से कुछ फरीसी उससे कहने लगे, “हे गुरु, अपने चेलों को डाँट।” उसने उत्तर दिया, “मैं तुम से कहता हूँ,यदि ये चुप रहे तो पत्थर चिल्ला उठेंगे।”
लूका 19:39-40 را جستجو کنید
خانه
كتاب مقدس
برنامههای مطالعه
ویدیوها