1
लूकस 13:24
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
“संकरे द्वार से प्रवेश करने का पूरा-पूरा प्रयत्न करो, क्योंकि मैं तुम से कहता हूँ−प्रयत्न करने पर भी बहुत-से लोग प्रवेश नहीं कर पाएँगे।
مقایسه
लूकस 13:24 را جستجو کنید
2
लूकस 13:11-12
वहाँ एक स्त्री थी। उसे अठारह वर्ष से दुर्बल करने वाली आत्मा लगी थी। वह झुककर दुहरी हो गई थी और किसी भी तरह सीधी नहीं हो पाती थी। येशु ने उसे देख कर अपने पास बुलाया और उस से कहा, “नारी! तुम अपने रोग से मुक्त हो गयी।”
लूकस 13:11-12 را جستجو کنید
3
लूकस 13:13
और उन्होंने उस पर हाथ रखे। उसी क्षण वह सीधी हो गयी और परमेश्वर की स्तुति करने लगी।
लूकस 13:13 را جستجو کنید
4
लूकस 13:30
देखो, कुछ जो पिछले हैं, वे अगले हो जाएँगे और कुछ जो अगले हैं, वे पिछले हो जाएँगे।”
लूकस 13:30 را جستجو کنید
5
लूकस 13:25
जब घर का स्वामी उठ कर द्वार बन्द कर चुका होगा, तो तुम बाहर रह कर द्वार खटखटाओगे और कहोगे, ‘प्रभु! हमारे लिए खोल दीजिए’। वह तुम्हें उत्तर देगा, ‘मैं नहीं जानता कि तुम कहाँ से आए हो।’
लूकस 13:25 را جستجو کنید
6
लूकस 13:5
मैं तुम से कहता हूँ, ऐसा नहीं है। किन्तु यदि तुम पश्चात्ताप नहीं करोगे, तो तुम सब भी उसी तरह नष्ट हो जाओगे।”
लूकस 13:5 را جستجو کنید
7
लूकस 13:27
परन्तु वह तुम से कहेगा, ‘मैं नहीं जानता कि तुम कहाँ से आए हो। कुकर्मियो! तुम सब मुझ से दूर हटो।’
लूकस 13:27 را جستجو کنید
8
लूकस 13:18-19
येशु ने कहा, “परमेश्वर का राज्य किसके समान है? मैं इसकी तुलना किस से करूँ? वह उस राई के दाने के समान है, जिसे ले कर किसी मनुष्य ने अपने उद्यान में बोया। वह बढ़ते-बढ़ते पेड़ हो गया और आकाश के पक्षी उसकी डालियों में बसेरा करने आए।”
लूकस 13:18-19 را جستجو کنید
خانه
كتابمقدس
برنامههای مطالعه
ویدیوها