1
योहन 4:24
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
परमेश्वर आत्मा है और यह आवश्यक है कि उसके आराधक आत्मा और सत्य में उसकी आराधना करें।”
مقایسه
योहन 4:24 را جستجو کنید
2
योहन 4:23
परन्तु वह समय आ रहा है, वरन् आ ही गया है, जब सच्चे आराधक आत्मा और सत्य में पिता की आराधना करेंगे। पिता ऐसे ही आराधकों को चाहता है।
योहन 4:23 را جستجو کنید
3
योहन 4:14
किन्तु जो मेरा दिया हुआ जल पीता है, उसे फिर कभी प्यास नहीं लगेगी। जो जल मैं उसे प्रदान करूँगा, वह उस में जल-स्रोत बन जाएगा, जो शाश्वत जीवन तक उमड़ता रहेगा।”
योहन 4:14 را جستجو کنید
4
योहन 4:10
येशु ने उत्तर दिया, “यदि तुम परमेश्वर का वरदान पहचानती और यह जानती कि वह कौन है, जो तुम से कह रहा है, ‘मुझे पानी पिलाओ’, तो तुम उससे माँगती और वह तुम्हें संजीवन जल देता।”
योहन 4:10 را جستجو کنید
5
योहन 4:34
इस पर येशु ने उन से कहा, “जिसने मुझे भेजा, उसकी इच्छा पर चलना और उसका कार्य पूरा करना, यही मेरा भोजन है।
योहन 4:34 را جستجو کنید
6
योहन 4:11
स्त्री ने उनसे कहा, “महोदय! पानी खींचने के लिए आपके पास कुछ भी नहीं है और कुआँ गहरा है; तो आप को यह संजीवन जल कहाँ से मिलेगा?
योहन 4:11 را جستجو کنید
7
योहन 4:25-26
स्त्री ने कहा, “मैं जानती हूँ कि मसीह, जो परमेश्वर के अभिषिक्त जन कहलाते हैं, आने वाले हैं। जब वह आएँगे, तब हमें सब कुछ बता देंगे।” येशु ने उससे कहा, “मैं, जो तुम से बोल रहा हूँ, वही हूँ।”
योहन 4:25-26 را جستجو کنید
8
योहन 4:29
“चलिए, एक मनुष्य को देखिए, जिसने मुझे वह सब, जो मैंने किया, बता दिया है। कहीं वह मसीह तो नहीं हैं?”
योहन 4:29 را جستجو کنید
خانه
كتاب مقدس
برنامههای مطالعه
ویدیوها