1
योहन 11:25-26
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
येशु ने कहा, “पुनरुत्थान और जीवन मैं हूँ। जो मुझ में विश्वास करता है, वह मरने पर भी जीवित रहेगा और जो जीवित है, तथा मुझ में विश्वास करता है, वह कभी नहीं मरेगा। क्या तुम इस बात पर विश्वास करती हो?”
مقایسه
योहन 11:25-26 را جستجو کنید
2
योहन 11:40
येशु ने उसे उत्तर दिया, “क्या मैंने तुम से यह नहीं कहा कि यदि तुम विश्वास करोगी, तो परमेश्वर की महिमा देखोगी?”
योहन 11:40 را جستجو کنید
3
योहन 11:35
येशु रो पड़े।
योहन 11:35 را جستجو کنید
4
योहन 11:4
येशु ने यह सुन कर कहा, “इस बीमारी का अन्त मृत्यु नहीं, बल्कि यह परमेश्वर की महिमा के लिए है। इसके द्वारा परमेश्वर का पुत्र महिमान्वित होगा।”
योहन 11:4 را جستجو کنید
5
योहन 11:43-44
यह कह कर येशु ने ऊंचे स्वर से पुकारा, “लाजर! बाहर निकल आओ!” मृतक बाहर निकल आया। उसके हाथ और पैर पट्टियों से बंधे हुए थे और उसके मुख पर अंगोछा लपेटा हुआ था। येशु ने लोगों से कहा, “इसके बन्धन खोल दो और इसे जाने दो।”
योहन 11:43-44 را جستجو کنید
6
योहन 11:38
येशु ने फिर गहरी साँस ली और कबर पर आए। वह कबर एक गुफा थी, जिसके मुँह पर पत्थर रखा हुआ था।
योहन 11:38 را جستجو کنید
7
योहन 11:11
इतना कहने के बाद वह फिर उन से बोले, “हमारा मित्र लाजर सो गया है। किन्तु मैं उसे नींद से जगाने जा रहा हूँ।”
योहन 11:11 را جستجو کنید
خانه
كتاب مقدس
برنامههای مطالعه
ویدیوها