1
मत्ती 10:16
उर्दू हमअस्र तरजुमा
“देखो, मैं तुम्हें गोया भेड़ों को भेड़ियों के दरमियान भेज रहा हूं। लिहाज़ा तुम सांपों की तरह होशयार और कबूतरों की मानिन्द मासूम बनो।
Comparar
Explorar मत्ती 10:16
2
मत्ती 10:39
जो कोई अपनी जान को अज़ीज़ रखता है, वह उसे खोयेगा, और जो कोई मेरी ख़ातिर अपनी जान खो देता है, वह उसे महफ़ूज़ रखेगा।
Explorar मत्ती 10:39
3
मत्ती 10:28
उन से मत डरो जो बदन को तो हलाक कर सकते हैं लेकिन रूह को नहीं, मगर उस से डरो जो बदन और रूह दोनों को जहन्नुम में हलाक कर सकता है।
Explorar मत्ती 10:28
4
मत्ती 10:38
जो कोई अपनी सलीब उठाकर मेरे पीछे नहीं चलता, वह मेरे लाइक़ नहीं।
Explorar मत्ती 10:38
5
मत्ती 10:32-33
“पस जो कोई लोगों के सामने मेरा इक़रार करता है, तो मैं भी अपने आसमानी बाप के सामने उस का इक़रार करूंगा। लेकिन जो कोई आदमियों के सामने मेरा इन्कार करता है, तो मैं भी अपने आसमानी बाप के सामने उस का इन्कार करूंगा।
Explorar मत्ती 10:32-33
6
मत्ती 10:8
बीमारों को शिफ़ा देना, मुर्दों को ज़िन्दा करना, और कोढ़ियों को पाक साफ़ करना, बदरूहों को निकालना। तुम ने मुफ़्त में पाया है; मुफ़्त ही देना।
Explorar मत्ती 10:8
7
मत्ती 10:31
लिहाज़ा डरो मत; तुम्हारी क़ीमत तो बहुत सी गौरय्यों से भी ज़्यादा है।
Explorar मत्ती 10:31
8
मत्ती 10:34
“ये न समझो के मैं ज़मीन पर सुलह कराने आया हूं, सुलह कराने नहीं लेकिन तलवार चलवाने आया हूं।
Explorar मत्ती 10:34
Inicio
Biblia
Planes
Videos