Logo YouVersion
Ikona vyhledávání

आमाल 28

28
पौलुस माल्टा के साहिल पर
1जब हम सलामती से साहिल पर पहुंच गये, तो हमें मालूम हुआ के जज़ीरा का नाम माल्टा है। 2वहां के जज़ीरा के बाशिन्दों ने हमारे साथ बड़ी मेहरबानी का सुलूक किया। तेज़ बारिश हो रही थी और सर्दी भी ज़ोरों पर थी इसलिये उन्होंने आग जलाई और हमारी ख़ातिर तवाज़ो की। 3पौलुस ने सूखी लकड़ियां जमा कर के गठ्-ठा बनाया और, जब वह उसे आग में डालने लगे, तो आग की गर्मी की वजह से, एक ज़हरीला सांप, लकड़ियों में से निकल कर पौलुस के हाथ पर लिपट गया। 4जब जज़ीरा के बाशिन्दों ने सांप को उन के हाथ से लटकते हुए देखा तो आपस में कहने लगे, “ये आदमी ज़रूर कोई ख़ूनी है; ये समुन्दर में ग़र्क़ होने से ज़िन्दा बच गया, लेकिन इन्साफ़ की देवी इन्हें ज़िन्दा नहीं छोड़ेगी।” 5मगर पौलुस ने सांप को आग में झटक दिया और उन्हें कोई नुक़्सान न हुआ। 6वह लोग इन्तिज़ार में थे के उस का बदन सूज जायेगा और वह मर के ढेर हो जायेगा। लेकिन काफ़ी इन्तिज़ार के बाद जब पौलुस को कोई ज़रूर न पहुंचा तो उन्होंने अपना ख़्याल बदल दिया और कहने लगे के ये तो कोई माबूद है।
7वह इलाक़े उस जज़ीरे के हाकिम पुबलियुस, की मिल्कियत में था। उस ने हमें अपने घर पर मदऊ किया और तीन दिन तक हमारी ख़ूब ख़ातिर तवाज़ो की। 8पुबलियुस का बाप बुख़ार और पेचिश के बाइस बीमार पड़ा था। पौलुस उस की इयादत करने गये और दुआ के बाद अपने हाथ इस पर रखो और उसे शिफ़ा बख़्शी। 9जब ऐसा हुआ, तो उस जज़ीरे के बाक़ी मरीज़ भी आकर शिफ़ा पाने लगे। जज़ीरे में बाक़ी बीमार आये और सेहतयाब हो गये। 10उन्होंने हमारी बड़ी इज़्ज़त की और जब हम आगे जाने के लिये तय्यार हुए तो सफ़र के लिये हमारी ज़रूरत की सारी चीज़ें जहाज़ पर रखवा दीं।
रोम में पौलुस की आमद
11हमारे समुन्दरी जहाज़ को तबाही के तीन माह बाद हम इस्कन्दरिया के एक जहाज़ से रवाना हुए जो सर्दियां गुज़ारने के लिये इस जज़ीरा में रुका हुआ था। इस पर यूनानियों के जुड़वां माबूदों की सूरत बनी हुई थी। 12पहले हम सरकूसा पहुंचे और तीन दिन वहां रहे 13वहां से हम चक्कर काटते हुए रेगियुम में गये। अगले दिन जुनूबी हवा चलने लगी और हम एक दिन बाद पुतियुली जा पहुंचे। 14वहां हमें कुछ भाई और बहन मिले उन्होंने हमें अपने यहां ठहरने की दावत दी हम सात दिन उन के पास रहे। और इस तरह हम रोम आये। 15वहां के भाईयों और बहनों को ख़बर पहुंच चुकी थी के हम आ रहे हैं। वह हमारे इस्तिक़्बाल के लिये अप्पियुस के चौक और तीन सराय तक आये। पौलुस ने उन्हें देखकर ख़ुदा का शुक्र अदा किया और बड़ी तसल्ली पाई। 16जब हम रोम शहर पहुंचे, तो पौलुस को तन्हा रहने की इजाज़त मिल गई के वह एक पहरेदार की निगरानी में जहां चाहें रह सकते हैं।
मुहाफ़िज़ के मातहत रोम में पौलुस की तब्लीग़
17जब तीन दिन गुज़र गये तो पौलुस ने यहूदी रहनुमाओं के को बुलवाया। जब वह जमा हुए, तो पौलुस ने उन से कहा: “मेरे भाईयो, मैंने अपनी उम्मत के और बाप दादा की रस्मों के ख़िलाफ़ कोई काम नहीं किया तो भी, मुझे यरूशलेम में गिरिफ़्तार कर के रोमियों के हवाले कर दिया गया। 18उन्होंने तहक़ीक़ात के बाद मुझे छोड़ देना चाहा, क्यूंके मैंने कोई ऐसा काम नहीं किया था के मुझे सज़ा-ए-मौत दी जाती। 19मगर जब यहूदियों ने मुख़ालफ़त की तो मैंने क़ैसर के हां अपील कर दी। मैं यक़ीनी तौर पर अपने ही लोगों के ख़िलाफ़ कोई इल्ज़ाम आयद करने का इरादा नहीं रखता था। 20चुनांचे मैंने तुम्हें इसलिये बुलाया है के तुम से मिलूं और बात करूं। क्यूंके मैं इस्राईल की उम्मीद के सबब से ज़न्जीर से जकड़ा हुआ हूं।”
21उन्होंने जवाब दिया, “हमें यहूदिया से आप के बारे में न तो ख़ुतूत मिले न वहां से आने वाले भाईयों ने हमें आप की कोई ख़बर दी न आप के ख़िलाफ़ कुछ कहा। 22लेकिन हम आप के ख़्यालात जानना चाहते हैं। ये तो हमें मालूम है के लोग हर जगह इस फ़िर्क़ा के ख़िलाफ़ बातें करते हैं।”
23तब उन्होंने पौलुस की बातें सुनने के लिये एक दिन मुक़र्रर किया। जब वह दिन आया तो वह पहले से भी ज़्यादा तादाद में उन की रिहाइश पर हाज़िर हुए। पौलुस ने उन्हें ख़ुदा की बादशाही के बारे में समझाया और साथ ही हुज़ूर ईसा अलमसीह के बारे में हज़रत मूसा की शरीअत और नबियों की किताबों से उन्हें क़ाइल करने की कोशिश की। गुफ़्तगू का ये सिलसिला सुबह से शाम तक जारी रहा। 24बाज़ पौलुस की बातें सुन कर क़ाइल हो गये लेकिन बाज़ यक़ीन न लाये। 25जब वह आपस में मुत्तफ़िक़ न हुए तो पौलुस ने उन के रुख़्सत होने से पहले ये बयान दिया: “पाक रूह ने यसायाह नबी की मारिफ़त तुम्हारे बारे में ठीक ही कहा था:
26“ ‘इस क़ौम के पास जाओ और कहो,
“तुम सुनते तो रहोगे लेकिन समझोगे नहीं;
देखते रहोगे लेकिन कभी पहचान न पाओगे।”
27क्यूंके इस क़ौम के दिल शिकस्ता हो गये हैं;
वह ऊंचा सुनने लगे हैं,
और उन्होंने अपनी आंखें बन्द कर रख्खी हैं।
कहीं ऐसा न हो के उन की आंखें देख लें।
उन के कान सुन लें,
उन के दिल समझ लें।
और वह मेरी तरफ़ फिरें और मैं उन्हें शिफ़ा बख़्शूं।’#28:27 यसा 6:9, 10
28“इसलिये मैं चाहता हूं के तुम जान लो के ख़ुदा की नजात का पैग़ाम ग़ैरयहूदियों के पास भी भेजा गया है और वह उसे सुनेंगे!” 29जब पौलुस ने ये कहा तो यहूदी आपस में बहस करते हुए वहां से चले गये।#28:29 कुछ क़दीमी नुस्ख़ों में ये आयत शामिल नहीं है।
30पौलुस पूरे दो बरस तक अपने कराया के मकान में रहे और जो उन से मुलाक़ात करने आते थे उन सब से मिला करते थे। 31वह बड़ी दिलेरी से ख़ुदा की बादशाही की ख़ुशख़बरी तब्लीग़ और हुज़ूर ईसा अलमसीह के बारे में तालीम देते रहे और किसी ने पौलुस को रोकने की कोशिश नहीं की!

Právě zvoleno:

आमाल 28: UCVD

Zvýraznění

Sdílet

Kopírovat

None

Chceš mít své zvýrazněné verše uložené na všech zařízeních? Zaregistruj se nebo se přihlas