1
लूका 24:49
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
और देखो, जिसकी प्रतिज्ञा मेरे पिता ने की है, मैं उसको तुम पर उतारूँगा और जब तक स्वर्ग से सामर्थ्य न पाओ, तब तक तुम इसी नगर में ठहरे रहो।”
Compara
Explorar लूका 24:49
2
लूका 24:6
वह यहाँ नहीं,परन्तु जी उठा है। स्मरण करो कि उसने गलील में रहते हुए तुम से कहा था,*
Explorar लूका 24:6
3
लूका 24:31-32
तब उनकी आँखें खुल गईं; और उन्होंने उसे पहचान लिया, और वह उनकी आँखों से छिप गया। उन्होंने आपस में कहा, “जब वह मार्ग में हम से बातें करता था और पवित्रशास्त्र का अर्थ हमें समझाता था, तो क्या हमारे मन में उत्तेजना न उत्पन्न हुई?”
Explorar लूका 24:31-32
4
लूका 24:46-47
और उनसे कहा, “यों लिखा है कि मसीह दु:ख उठाएगा, और तीसरे दिन मरे हुओं में से जी उठेगा, और यरूशलेम से लेकर सब जातियों में मन फिराव का और पापों की क्षमा का प्रचार, उसी के नाम से किया जाएगा।
Explorar लूका 24:46-47
5
लूका 24:2-3
उन्होंने पत्थर को कब्र पर से लुढका हुआ पाया, पर भीतर जाकर प्रभु यीशु का शव न पाया।
Explorar लूका 24:2-3
Inici
La Bíblia
Plans
Vídeos