1
यूहन्ना 11:25-26
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
यीशु ने उससे कहा, “पुनरुत्थान और जीवन मैं ही हूँ; जो कोई मुझ पर विश्वास करता है वह यदि मर भी जाए तौभी जीएगा, और जो कोई जीवित है और मुझ पर विश्वास करता है, वह अनन्तकाल तक न मरेगा। क्या तू इस बात पर विश्वास करती है?”
Compara
Explorar यूहन्ना 11:25-26
2
यूहन्ना 11:40
यीशु ने उससे कहा, “क्या मैं ने तुझ से नहीं कहा था कि यदि तू विश्वास करेगी, तो परमेश्वर की महिमा को देखेगी।”
Explorar यूहन्ना 11:40
3
यूहन्ना 11:35
यीशु रोया।
Explorar यूहन्ना 11:35
4
यूहन्ना 11:4
यह सुनकर यीशु ने कहा, “यह बीमारी मृत्यु की नहीं; परन्तु परमेश्वर की महिमा के लिये है, कि उसके द्वारा परमेश्वर के पुत्र की महिमा हो।”
Explorar यूहन्ना 11:4
5
यूहन्ना 11:43-44
यह कहकर उसने बड़े शब्द से पुकारा, “हे लाज़र, निकल आ!” जो मर गया था वह कफन से हाथ पाँव बँधे हुए निकल आया, और उसका मुँह अँगोछे से लिपटा हुआ था। यीशु ने उनसे कहा, “उसे खोल दो और जाने दो।”
Explorar यूहन्ना 11:43-44
6
यूहन्ना 11:38
यीशु मन में फिर बहुत ही उदास होकर कब्र पर आया। वह एक गुफा थी और एक पत्थर उस पर रखा था।
Explorar यूहन्ना 11:38
7
यूहन्ना 11:11
उसने ये बातें कहीं, और इसके बाद उनसे कहने लगा, “हमारा मित्र लाज़र सो गया है, परन्तु मैं उसे जगाने जाता हूँ।”
Explorar यूहन्ना 11:11
Inici
La Bíblia
Plans
Vídeos