मत्ती 27
27
यहूदाह की ख़ुदकुशी
1सुबह होते ही सारे अहम-काहिनों और क़ौम के बुज़ुर्गों ने आपस में हुज़ूर ईसा को क़त्ल करने का मन्सूबा बनाया के उन्हें किस तरह मार डालें। 2और हुज़ूर ईसा को बांध कर ले गये और रोमी हाकिम पीलातुस के हवाले कर दिया।
3जब हुज़ूर ईसा को पकड़वाने वाले यहूदाह ने, ये देखा के हुज़ूर ईसा को मुजरिम ठहराया गया है, तो बहुत पशेमान हुआ और अहम-काहिनों और बुज़ुर्गों के पास जा कर चांदी के उनतीस सिक्को को ये कहते हुए वापस कर दिया। 4“मैंने गुनाह किया के एक बेक़ुसूर को क़त्ल के लिये पकड़वा दिया।”
वह कहने लगे, “हमें इस से क्या लेना देना? तू ही जान ये तुम्हारी परेशानी है।”
5इस पर यहूदाह इन तीस सिक्को को बैतुलमुक़द्दस में फेंक कर चला गया और ख़ुद को फांसी लगा ली।
6अहम-काहिनों ने उन सिक्को को उठा लिया और कहा के, “ये रक़म तो ख़ून की क़ीमत है, उसे बैतुलमुक़द्दस के ख़ज़ाने में डालना जायज़ नहीं।” 7चुनांचे उन्होंने फ़ैसला कर के उस रक़म से कुम्हार का खेत परदेसियों को दफ़न करने के लिये ख़रीद लिया। 8यही वजह है के वह खेत आज तक ख़ून का खेत कहलाता है। 9तब वह बात पूरी हो गई जो यरमियाह नबी की मारिफ़त कही गई थी: “उन्होंने उस की मुक़र्ररः क़ीमत के तौर पर चांदी के तीस सिक्के ले लिये। ये क़ीमत बनी इस्राईल के बाज़ लोगों ने उस के लिये ठहराई थी, 10और उन्होंने उस रक़म का इस्तिमाल कुम्हार के खेत ख़रीदने के लिये किया, जैसा ख़ुदावन्द ने मुझे हुक्म दिया था।”#27:10 ज़कर 11:12, 13; यरम 19:1-13; 32:6-9
हुज़ूर ईसा की पीलातुस के सामने पेशी
11हुज़ूर ईसा हाकिम के सामने लाये गये और हाकिम ने आप से पूछा, “क्या आप यहूदियों के बादशाह हैं?”
हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “ये तो आप ख़ुद ही कह रहे हैं।”
12और जब अहम-काहिन और बुज़ुर्ग हुज़ूर ईसा पर इल्ज़ाम लगाये जा रहे थे तो आप ने कोई जवाब न दिया। 13इस पर पीलातुस ने आप से पूछा, “क्या तुम ये नहीं सुन रहे हो, ये लोग तुम्हारे ख़िलाफ़ कितने इल्ज़ाम लगा रहे हैं?” 14लेकिन हुज़ूर ईसा ने पीलातुस को किसी भी इल्ज़ाम का कोई जवाब न दिया, इस पर हाकिम को बड़ा तअज्जुब हुआ।
15और यह हाकिम का दस्तूर था के वह ईद के मौक़े पर एक क़ैदी को जिसे हुजूम चाहता था छोड़ दिया करता था। 16उस वक़्त उन का ईसा बरअब्बा#27:16 ईसा बरअब्बा बहुत से नविश्तों में बरअब्बा का दूसरा नाम ईसा, आयत 16 और 17 में नहीं पाया जाता है। नामी एक मशहूर क़ैदी था। 17जब वह लोग पीलातुस के हुज़ूर में जमा हुए तो पीलातुस ने उन से पूछा, “तुम किसे चाहते हो के मैं तुम्हारी ख़ातिर रहा करूं? बरअब्बा को या ईसा को जो अलमसीह कहलाता है?” 18क्यूंके पीलातुस को बख़ूबी इल्म था के अहम-काहिनों ने महज़ हसद की वजह से उसे पकड़वाया है।
19और जब पीलातुस तख़्त-ए-अदालत पर बैठा था तो उस की बीवी ने उसे ये पैग़ाम भेजा: “इस रास्तबाज़ आदमी के ख़िलाफ़ कुछ मत करना क्यूंके मैंने आज ख़्वाब में इस के सबब से बहुत दुख उठाया है।”
20लेकिन अहम-काहिनों और बुज़ुर्गों ने लोगों को उकसाया के वह पीलातुस से बरअब्बा की रिहाई का मुतालबा करें और हुज़ूर ईसा को मरवा डालें।
21जब हाकिम ने उन से पूछा, “तुम इन दोनों में से किसे चाहते हो के मैं तुम्हारे लिये छोड़ दूं?”
उन्होंने कहा, “बरअब्बा को।”
22पीलातुस ने उन से कहा, “फिर मैं ईसा के साथ क्या करूं, जिसे अलमसीह कहते हैं?”
सब बोल उठे, “इसे मस्लूब करो!”
23“आख़िर क्यूं? ईसा ने कौन सा जुर्म किया है?” पीलातुस ने उन से पूछा।
लेकिन सब लोग मज़ीद तैश में चिल्ला कर बोले, “इसे मस्लूब करो!”
24जब पीलातुस ने देखा के कुछ बन नहीं पड़ रहा, लेकिन उलटा बुलवा शुरू होने को है तो उस ने पानी ले कर लोगों के सामने अपने हाथ धोए और कहा। “मैं इस बेक़ुसूर के ख़ून से बरी होता हूं, अब तुम ही इस के लिये जवाबदेह हो।”
25और सब लोगों ने जवाब दिया, “इस का ख़ून हम पर और हमारी औलाद की गर्दन पर हो!”
26इस पर पीलातुस ने उन की ख़ातिर बरअब्बा को रिहा कर दिया और हुज़ूर ईसा को कोड़े लगवा कर उन के हवाले कर दिया ताके हुज़ूर को मस्लूब किया जाये।
रोमी सिपाहियों का हुज़ूर ईसा की हंसी उड़ाना
27तब पीलातुस के फ़ौजियों ने हुज़ूर ईसा को प्राइतोरियम यानी शाही क़िले के अन्दरूनी सहन में ले गये और सारी पलटन को वहां जमा किया। 28उन्होंने आप के कपड़े उतार डाले और एक क़िरमिज़ी चोग़ा पहना दिया। 29फिर कांटों का ताज बना कर हुज़ूर के सर पर रखा और आप के दाहने हाथ में एक छड़ी को थमा दिया और हुज़ूर के सामने घुटने टेक कर आप की हंसी उड़ाने लगे; “ऐ यहूदियों के बादशाह, आदाब!” 30और हुज़ूर पर थूका और छड़ी ले कर आप के सर पर मारने लगे। 31जब सिपाही हुज़ूर की हंसी उड़ा चुके, तो उन्होंने वह क़िरमिज़ी चोग़ा उतार कर आप को उन के कपड़े पहन दिये और आप को सलीब देने के वास्ते वहां से ले जाने लगे।
हुज़ूर ईसा को मस्लूब करना
32जब वह वहां से बाहर निकल रहे थे तो उन्हें एक कुरेनी आदमी मिला, जिस का नाम शमऊन था और उन्होंने उसे पकड़ा और मजबूर किया के वह हुज़ूर ईसा की सलीब उठाकर ले चले। 33और जब वो सब गुलगुता नामी जगह पर पहुंचे (जिस के मानी “खोपड़ी की जगह” है)। 34उन्होंने हुज़ूर ईसा को मुर मिला अंगूरी शीरा पीने के लिये दिया; लेकिन आप ने चख कर उसे पीने से इन्कार कर दिया। 35जब उन्होंने हुज़ूर ईसा को मस्लूब कर दिया तो उन्होंने आप के कपड़ों पर क़ुरा डाल कर आपस में तक़्सीम कर लिया। 36और वहीं बैठ कर उस की निगहबानी करने लगे। 37और उन्होंने एक तख़्ती पर हुज़ूर की सज़ा का फ़रमान लिख कर आप के सर के ऊपर सलीब पर लगा दिया:
ये यहूदियों का बादशाह ईसा है।
38तब उन्होंने दो डाकूओं को हुज़ूर ईसा के साथ, एक को आप के दाईं तरफ़ और दूसरे को बाईं तरफ़ मस्लूब किया। 39वहां से गुज़रने वाले सब लोग सर हिला-हिला कर हुज़ूर को लान-तान करते 40और कहते थे, “अरे बैतुलमुक़द्दस को ढा कर तीन दिन में इसे फिर से बनाने वाले, अपने आप को बचा अगर तू ख़ुदा का बेटा है तो सलीब से नीचे उतर आ!” 41इसी तरह अहम-काहिन, शरीअत के आलिम और बुज़ुर्ग भी हुज़ूर की हंसी उड़ाते हुए कहते थे, 42“इस ने औरों को बचाया, लेकिन अपने आप को नहीं बचा सकता! ये तो इस्राईल का बादशाह है! अगर अब भी सलीब पर से नीचे उतर आये तो हम इस पर ईमान ले आयेंगे।” 43इस का तवक्कुल ख़ुदा पर है। अगर ख़ुदा उसे चाहता है तो अब भी इसे बचा ले, क्यूंके इस ने दावा किया था, “ ‘मैं ख़ुदा का बेटा हूं।’ ” 44इसी तरह वह डाकू भी जो हुज़ूर ईसा के साथ मस्लूब हुए थे, हुज़ूर को लान-तान कर रहे थे।
हुज़ूर ईसा की मौत
45बारह बजे से ले कर तीन बजे तक सारे इलाक़े में अन्धेरा छाया रहा। 46और तीन बजे के क़रीब हुज़ूर ईसा बड़ी ऊंची आवाज़ से चिल्लाये, “एली, एली,#27:46 एली, एली या कुछ नविश्तों में एलोई, एलोई है। लमा शबक़्तनी?” (जिस का तरजुमा ये है, “ऐ मेरे ख़ुदा, ऐ मेरे ख़ुदा, आप ने मुझे क्यूं छोड़ दिया?”)।#27:46 ज़बूर 22:1
47जो लोग वहां खड़े थे उन में से बाज़ ने ये सुना तो कहने लगे, “ये तो एलियाह को पुकारता है।”
48तब एक आदमी दौड़ कर गया और इस्फ़ंज को सिरके में डुबो कर लाया और उसे एक सरकंडे पर रखकर हुज़ूर ईसा को चुसाया। 49मगर दूसरों ने कहा, “अब इसे तन्हा छोड़ दो, देखें के एलियाह सलीब से नीचे उतारने और बचाने आते हैं या नहीं?”
50और हुज़ूर ईसा ने फिर ज़ोर से चिल्ला कर अपनी जान दे दी।
51और बैतुलमुक़द्दस का पर्दा ऊपर से नीचे तक फट कर दो टुकड़े हो गया। ज़मीन लरज़ उठी और चट्टानें तड़क गईं, 52क़ब्रें खुल गईं और ख़ुदा के बहुत से मुक़द्दस लोग जो मौत की नींद सो चुके थे, ज़िन्दा हो गये। 53और हुज़ूर ईसा के जी उठने के बाद, क़ब्रों से निकल कर मुक़द्दस शहर में दाख़िल हुए और बहुत से लोगों को दिखाई दिये।
54“तब उस फ़ौजी अफ़सर ने और उस के साथियों ने जो हुज़ूर ईसा की निगहबानी कर रहे थे ज़लज़ला और सारा वाक़िया देखा तो, ख़ौफ़ज़दा हो गये और कहने लगे, ये शख़्स यक़ीनन ख़ुदा का बेटा था!”
55वहां बहुत सी औरतें जो सूबे गलील से हुज़ूर ईसा की ख़िदमत करती हुई उस के पीछे-पीछे चली आई थीं, दूर से देख रही थीं। 56उन में मरियम मगदलीनी, याक़ूब और यूसुफ़ की मां मरियम और ज़ब्दी के बेटों की मां शामिल थीं।
हुज़ूर ईसा का दफ़न किया जाना
57जब शाम हुई तो अरिमतियाह का एक यूसुफ़ नाम का दौलतमन्द आदमी आया, जो ख़ुद भी हुज़ूर ईसा का शागिर्द था। 58उस ने पीलातुस के पास जा कर हुज़ूर ईसा की लाश मांगी, इस पर पीलातुस ने हुक्म दिया के लाश उस के हवाले कर दी जाये। 59यूसुफ़ ने लाश को ले कर एक साफ़ महीन सूती चादर में कफ़्नाया, 60और उसे अपनी नई क़ब्र में रख दिया; जो उस ने चट्टान में खुदवाई थी। फिर वह एक बड़ा सा पत्थर उस क़ब्र के दरवाज़े पर लुढ़का कर चला गया। 61और मरियम मगदलीनी और दूसरी मरियम वहां क़ब्र के सामने बैठी हुई थीं।
क़ब्र के निगहबानी
62दूसरे दिन यानी तय्यारी के दिन के बाद अहम-काहिन और फ़रीसी मिल कर पीलातुस के पास पहुंचे। 63“मेरे आक़ा,” उन्होंने कहा, “हमें याद है के इस धोके बाज़ ने अपने जीते जी कहा था, ‘मैं तीन दिन के बाद ज़िन्दा हो जाऊंगा।’ 64लिहाज़ा हुक्म दें के तीसरे दिन तक क़ब्र की निगरानी की जाये। कहीं ऐसा न हो के उस के शागिर्द आकर उस की लाश को चुरा न ले जायें और लोगों से कह दें के वह मुर्दों में से ज़िन्दा हो गया है। और ये बाद का फ़रेब पहले वाले फ़रेब से भी बद्तर होगा।”
65“तुम्हारे पास पहरेदार मौजूद हैं,” पीलातुस ने जवाब दिया। “उन्हें ले जाओ, और जहां तक हो सके क़ब्र की निगहबानी करो।” 66चुनांचे उन्होंने जा कर पत्थर पर मुहर लगा दी और क़ब्र की निगरानी के लिये पहरेदारों को बैठा दिया।
Currently Selected:
मत्ती 27: UCVD
Highlight
Share
Copy
Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in
उर्दू हमअस्र तरजुमा™ नया अह्दनामा
हक़ इशाअत © 1999, 2005, 2022 Biblica, Inc.
की इजाज़त से इस्तिमाल किया जाता है। दुनिया भर में तमाम हक़ महफ़ूज़।
Urdu Contemporary Version™ New Testament (Devanagari Edition)
Copyright © 1999, 2005, 2022 by Biblica, Inc.
Used with permission. All rights reserved worldwide.