YouVersion Logo
Search Icon

लूक़ा 4

4
हुज़ूर ईसा की आज़माइश
14 हुज़ूर ईसा पाक रूह से भरे हुए यरदन से लौटे और पाक रूह की हिदायत से ब्याबान में गये। 2और चालीस दिन तक इब्लीस के ज़रीये आज़माये जाते रहे। उन दिनों में आप ने कुछ न खाया और जब वह दिन पूरे हुए तो हुज़ूर को भूक लगी।
3तब इब्लीस ने उन से कहा, “अगर आप ख़ुदा का बेटा हो तो इस पत्थर से कहें के रोटी बन जाये।”
4हुज़ूर ईसा ने उसे जवाब दिया, “लिख्खा है: ‘इन्सान सिर्फ़ रोटी ही से ज़िन्दा नहीं रहता।’#4:4 इस्त 3:8
5और इब्लीस ने उन्हें एक ऊंचे मक़ाम पर ले जा कर पल-भर में दुनिया की दुनिया की तमाम सल्तनतें दिखा दीं। 6और इब्लीस ने हुज़ूर से कहा, “मैं ये सारा इख़्तियार और शान-ओ-शौकत तुझे अता कर दूंगा क्यूंके ये मेरे सुपुर्द किये गये हैं और मैं जिसे चाहूं दे सकता हूं। 7लिहाज़ा अगर आप मेरे आगे सज्दा करेंगे तो ये सब कुछ आप का हो जायेगा।”
8हुज़ूर ईसा ने जवाब में उस से कहा, “लिख्खा है: ‘तू अपने ख़ुदावन्द ख़ुदा ही को सज्दा कर और सिर्फ़ उसी की ख़िदमत कर।’ ”#4:8 इस्त 6:13
9और फिर इब्लीस हुज़ूर ईसा को यरूशलेम में ले गया और बैतुलमुक़द्दस के सब से ऊंचे मक़ाम पर खड़ा कर के कहने लगा के, “अगर आप ख़ुदा का बेटा हो तो यहां से अपने आप को नीचे गिरा दें। 10क्यूंके लिख्खा है:
“ ‘वह अपने फ़रिश्तों को तुम्हारे मुतअल्लिक़ हुक्म देगा
के वो आप की ख़ूब हिफ़ाज़त करें;
11और वह आप को अपने हाथों पर उठा लेंगे,
ताके आप के पांव को किसी पत्थर से ठेस न लगने पाये।’#4:11 ज़बूर 91:11, 12
12हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “फ़रमाया गया है: ‘तुम ख़ुदावन्द अपने ख़ुदा की आज़माइश न करो।’#4:12 इस्त 6:16
13जब इब्लीस अपनी हर आज़माइश ख़त्म कर चुका तो कुछ मुनासिब अर्से तक के लिये हुज़ूर ईसा को छोड़कर चला गया।
नासरत में हुज़ूर ईसा की बेक़द्री
14फिर हुज़ूर ईसा रूह की क़ुव्वत से मामूर, होकर सूबे गलील वापस हुए और चारों तरफ़ के सारे इलाक़े में आप की शोहरत फैल गई। 15वह उन के यहूदी इबादतगाहों में तालीम देते और सब लोग हुज़ूर की तारीफ़ करते थे।
16फिर हुज़ूर नासरत में आये जहां आप ने परवरिश पाई थी और अपने दस्तूर के मुताबिक़ सबत के दिन यहूदी इबादतगाह में गये। वह पढ़ने के लिये खड़े हुए। 17तो आप को यसायाह नबी का सहीफ़ा दिया गया। हुज़ूर ने उसे खोला और वह मक़ाम निकाला जहां ये लिख्खा:
18“ख़ुदावन्द का रूह मुझ पर है,
उस ने मुझे मसह किया है
ताके मैं ग़रीबों को ख़ुशख़बरी सुनाऊं।
उस ने मुझे भेजा है ताके मैं क़ैदियों के लिये रिहाई
और अन्धों को बीनाई की ख़बर दूं,
कुचले हुओं को आज़ादी बख़्शूं।
19और ख़ुदावन्द के साल-ए-मक़्बूल का एलान करूं।”#4:19 यसा 61:1, 2; यसा 58:6
20फिर हुज़ूर ईसा ने सहीफ़ा बन्द कर के ख़ादिम के हवाले कर दिया और बैठ गये। और जो लोग यहूदी इबादतगाह में मौजूद थे, उन सब की आंखें हुज़ूर पर लगी थीं। 21और हुज़ूर उन से कहने लगे, “ये नविश्ता जो तुम्हें सुनाया गया, आज पूरा हो गया।”
22और सब ने आप की तारीफ़ की और उन पुरफ़ज़ल बातों पर जो हुज़ूर के मुंह से निकलती थीं तअज्जुब कर के कहते थे, “क्या ये यूसुफ़ का बेटा नहीं?”
23हुज़ूर ईसा ने उन से कहा, “तुम ज़रूर ये मिसाल मुझ पर कहोगे: के ऐ हकीम, ‘अपना तू इलाज कर! जो बातें हम ने कफ़रनहूम में होते सुनी हैं उन्हें यहां अपने आबाई शहर में भी कर।’ ”
24और हुज़ूर ईसा ने उन से कहा, “मैं तुम से सच-सच कहता हूं के कोई नबी अपने आबाई शहर में मक़्बूल नहीं होता। 25ये हक़ीक़त है के एलियाह के ज़माने में बहुत सी बेवायें इस्राईल में थीं, जब साढे़ तीन बरस तक बारिश न होने की वजह से तमाम मुल्क में सख़्त क़हत पड़ा था। 26तो भी एलियाह उन में से किसी के पास नहीं बल्के सैदा के एक शहर सारपत की एक बेवा के पास भेजा गया था। 27और ऐलीशा नबी के ज़माने में इस्राईल में बहुत से कोढ़ी थे लेकिन सिवाए नामान के जो सीरिया का बाशिन्दा था उन में से कोई पाक साफ़ न किया गया।”
28जो लोग यहूदी इबादतगाह में मौजूद थे, इन बातों को सुनते ही ग़ुस्से से भर गये। 29वह उठे और उन्होंने हुज़ूर ईसा को शहर से बाहर निकाल दिया और फिर आप को उस पहाड़ी की चोटी पर ले गये जिस पर उन का शहर आबाद था ताके हुज़ूर ईसा को वहां से नीचे गिरा दें। 30लेकिन हुज़ूर ईसा उन के दरमियान से निकल कर चले गये।
एक बदरूह का निकाला जाना
31फिर हुज़ूर ईसा गलील के एक शहर कफ़रनहूम को चले गये जहां वह हर सबत को तालीम देते थे। 32और लोग हुज़ूर ईसा की तालीम सुन कर दंग रह गये क्यूंके हुज़ूर साहिबे इख़्तियार की तरह तालीम दे रहे थे।
33यहूदी इबादतगाह में एक शख़्स था जिस में बदरूह थी। वह बड़ी ऊंची आवाज़ से चिल्लाने लगा, 34“ऐ ईसा नासरी, यहां से चले जायें! आप को हम से क्या काम? क्या आप हमें हलाक करने आये हैं? मैं जानता हूं के आप कौन हैं? आप ख़ुदा का क़ुददूस हैं!”
35“ख़ामोश हो जा!” हुज़ूर ईसा ने बदरूह को झिड़का और कहा, “और इस आदमी में से निकल जा!” इस पर बदरूह ने उस आदमी को उन के दरमियान ज़मीन पर पटका और उसे ज़रर पहुंचाये बग़ैर उस में से निकल गई।
36सब लोग हैरत-ज़दा कर एक दूसरे से कहने लगे के, “ये कैसा कलाम है? वह इख़्तियार और क़ुदरत के साथ बदरूहों को हुक्म देता है और वह निकल जाती हैं!” 37और आस-पास के हर इलाक़े में हुज़ूर की शौहरत बड़ी तेज़ी फैल गई।
बीमारों को अच्छा करना
38यहूदी इबादतगाह से निकल कर हुज़ूर ईसा शमऊन के घर पहुंचे। शमऊन की सास तेज़ बुख़ार में मुब्तिला थी। शागिर्दों ने हुज़ूर ईसा से उसे ठीक करने की दरख़्वास्त की। 39और हुज़ूर ईसा ने उस की तरफ़ झुक कर बुख़ार को झिड़का और वह उतर गया। वह फ़ौरन उठी और उन की ख़िदमत में लग गईं।
40सूरज डूबते ही लोग घरों से मुख़्तलिफ़ बीमारीयों वाले मरीज़ों को हुज़ूर ईसा के पास लाये और आप ने एक-एक पर हाथ रखे और उन्हें शिफ़ा बख़्शी। 41और, बदरूहें भी चिल्लाती हुई, और ये कहती हुई के, “तू ख़ुदा का बेटा है!” कई लोगों में से निकल जाती थीं चूंके उन्हें मालूम था के वह अलमसीह हैं। हुज़ूर ईसा उन्हें झिड़कते थे और बोलने न देते थे।
42सुबह होते ही हुज़ूर ईसा निकल कर किसी वीरान जगह चले जाते थे। लोग हुजूम दर हुजूम आप को ढूंडते हुए आप के पास आ जाते थे और आप को रोकने की कोशिश करते थे के हमारे पास से न जायें। 43लेकिन हुज़ूर ईसा ने उन से कहा, “मुझे दूसरे शहरों में भी ख़ुदा की बादशाही की ख़ुशख़बरी सुनाना ज़रूरी है क्यूंके मैं इसी मक़्सद से भेजा गया हूं।” 44और हुज़ूर ईसा यहूदिया सूबे के यहूदी इबादतगाहों में मुनादी करते रहे।

Currently Selected:

लूक़ा 4: UCVD

Highlight

Share

Copy

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in