YouVersion Logo
Search Icon

1 कुरिन्थियों 2

2
1ऐ भाईयो और बहनो! जब मैं तुम्हारे पास आया था तो मेरा मक़सद ये न था के ख़ुदा के भेद की गवाही देने में आला दर्जे की ख़िताबत और हिक्मत से काम लूं। 2क्यूंके मैंने फ़ैसला किया हुआ था के जब तक तुम्हारे दरमियान रहूंगा ख़ुदावन्द ईसा अलमसीह मस्लूब की मुनादी के सवा किसी और बात पर ज़ोर न दूंगा। 3जब मैं तुम्हारे पास आया तो अपने आप को कमज़ोर महसूस करता बल्के डर के मारे कांपता हुआ आया। 4मेरा पैग़ाम और मेरी मुनादी दोनों दानाई के पुर असर अल्फ़ाज़ से ख़ाली थे लेकिन उन से पाक रूह की क़ुव्वत साबित होती थी। 5ताके तुम्हारा ईमान इन्सानी हिक्मत पर नहीं बल्के ख़ुदा की क़ुदरत पर मब्नी हो।
ख़ुदा की हिक्मत का रूह के ज़रीये नुज़ूल
6फिर भी हम उन से जो रूहानी तौर पर बालिग़ हैं हिक्मत की बातें कहते हैं। लेकिन वह इस जहान की हिक्मत नहीं है और न ही इस जहान के हुक्काम का जो नेस्त होते जा रहे हैं। 7बल्के हम ख़ुदा की हिक्मत के उस राज़ को ज़ाहिर करते हैं, जो पोशीदा रख्खा गया था और जिसे ख़ुदा ने दुनिया के आग़ाज़ से पहले ही हमारे जलाल के वास्ते मुक़र्रर कर दिया था। 8इस जहान के हुक्काम में से किसी ने भी इस हिक्मत को न जाना। अगर जान लेते तो जलाली ख़ुदावन्द को मस्लूब न करते। 9मगर किताब-ए-मुक़द्दस में लिख्खा है:
“जो न तो किसी आंख ने देखा,
न किसी कान ने सुना,
न किसी इन्सान के दिल में आया”#2:9 यसा 64:4
उसे ख़ुदा ने उन के लिये तय्यार किया है जो उस से महब्बत रखते हैं।
10लेकिन हम पर अपने पाक रूह के वसीले से ज़ाहिर किया,
क्यूंके पाक रूह सब बातें, यहां तक के ख़ुदा की गहरी बातों को भी आज़माता है। 11कौन शख़्स किसी दूसरे के दिल की बातें जान सकता है सिवाए उस की अपनी रूह के जो उस के अन्दर है? इसी तरह ख़ुदा के पाक रूह के सिवा कोई दिल की बातें नहीं जान सकता। 12हम ने इस दुनिया की रूह नहीं पाई बल्के ख़ुदा का पाक रूह पाया है, ताके हम उन नेमतों को समझ सकें जो हमें ख़ुदा की तरफ़ से बख़्शी गई हैं। 13हम यह बातें उन अल्फ़ाज़ में बयान नहीं करते, जो इन्सानी हिक्मत के सिखाए हुए हों बल्के पाक रूह के सिखाए हुए अल्फ़ाज़ बयान करते हैं, गोया रूहानी बातों के लिये रूहानी अल्फ़ाज़ इस्तिमाल करते हैं। 14जिस में ख़ुदा की पाक रूह नहीं वह ख़ुदा की बातें क़बूल नहीं करता क्यूंके वह उस के नज़दीक बेवक़ूफ़ी की नफ़्सानी बातें हैं, और न ही उन्हें समझ सकता है क्यूंके वह सिर्फ़ पाक रूह के ज़रीये समझी जा सकती हैं। 15लेकिन जिस में ख़ुदा का पाक रूह है वह सब कुछ परख लेता है, मगर वह ख़ुद परखा नहीं जाता, 16क्यूंके जैसा के सहीफ़े में लिख्खा है,
“किस ने ख़ुदावन्द की अक़्ल को समझा
के उसे तालीम दे सके?”#2:16 यसा 40:13
लेकिन हमारे दिमाग़ में अलमसीह की अक़्ल है।

Highlight

Share

Copy

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in