YouVersion Logo
Search Icon

भजन संहिता 9

9
परमेश्‍वर के न्‍याय के लिए स्‍तुतिगान#9:0 प्राचीन अनुवादों में भजन 9 और भजन 10 को एक ही वर्णमालात्‍मक भजन के रूप में जोड़ा गया है।
मुख्‍यावदक के लिए। मूतलब्‍बेन के अनुसार। दाऊद का भजन।
1प्रभु, मैं सम्‍पूर्ण हृदय से तेरा गुणगान
करूंगा;
मैं तेरे अद्भुत कार्यों का वर्णन करूंगा।
2मैं तुझ में हर्षित होऊंगा, मैं प्रफुल्‍लित होऊंगा;
हे सर्वोच्‍च प्रभु, मैं तेरे नाम की स्‍तुति गाऊंगा।
3मेरे शत्रुओं ने पीठ दिखाई,
वे तेरी उपस्‍थिति में लड़खड़ाकर गिर पड़े
और मर मिटे।
4तूने मेरा न्‍याय किया, मेरे पक्ष में निर्णय दिया।
तूने सिंहासन पर बैठ कर सच्‍चाई से न्‍याय
किया।
5तूने राष्‍ट्रों को डांटा, और दुर्जनों को नष्‍ट किया;
तूने उनका नाम सदा-सर्वदा कि लिए मिटा
दिया।
6तूने उनके नगर जड़ से उखाड़ दिए;
शत्रु अनन्‍त खण्‍डहरों में लुप्‍त हो गए;
उनके स्‍मृति-चिह्‍न ही मिट गए।
7एक महानाद सुनाई पड़ा: प्रभु सिंहासन पर
युग-युगांत विराजमान है;
उसने अपना सिंहासन न्‍याय के लिए स्‍थापित
किया है।
8वह संसार का न्‍याय धार्मिकता से करता है,
वह लोगों का न्‍याय निष्‍पक्षता से करता है,#प्रे 17:31
9प्रभु उत्‍पीड़ित व्यक्‍ति के लिए गढ़ है;
वह संकट में शरण-स्‍थल है।
10प्रभु, तेरे नाम को जानने वाले तुझ पर भरोसा
करते हैं;
क्‍योंकि तू उन लोगों को नहीं छोड़ता है, जो
तुझको खोजते हैं।
11सियोन पर विराजने वाले प्रभु का गुणगान
करो;
जाति-जाति के लोगों में उसके कार्य प्रकट
करो।
12प्रभु पीड़ित को स्‍मरण रखता है।
वह उसकी आह नहीं भूलता है।
क्‍योंकि वह हत्‍या का प्रतिशोध लेने वाला
प्रभु है!
13प्रभु, मुझ पर अनुग्रह कर।
तू ही मृत्‍यु-द्वार से मुझे ऊपर उठाता है।
देख मेरी पीड़ा को, जो मेरे शत्रु मुझे दे रहे
हैं।#प्रज्ञ 16:13
14तब मैं तेरे समस्‍त गुणों का वर्णन करूंगा,
और सियोन नगरी के द्वारों पर तेरे उद्धार से
आनन्‍दित होऊंगा।
15राष्‍ट्र उस गड्ढे में गिर पड़े, जो उन्‍होंने खोदा
था,
वे स्‍वयं उस जाल में फंस गए, जो उन्‍होंने
बिछाया था।
16प्रभु ने स्‍वयं को प्रकट किया,
उसने न्‍याय किया,
दुर्जन अपने ही कर्मों के जाल में फंस गए।
हिग्‍गायोन सेलाह
17दुर्जन मृतक लोक में जाएंगे,
और परमेश्‍वर को भूलने वाले राष्‍ट्र भी।
18दरिद्र सदा विस्‍मृत न रहेंगे,
और पीड़ित की आशा सदैव टूटती न रहेगी।
19प्रभु, उठ! मनुष्‍य को प्रबल न होने दे,
तेरे सम्‍मुख राष्‍ट्रों का न्‍याय किया जाए।
20प्रभु, उन्‍हें भयभीत कर,
जिससे राष्‍ट्र जान लें कि वे केवल मनुष्‍य हैं।
सेलाह

Highlight

Share

Copy

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in